नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेलने वाली है. 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी बीते मंगलवार कानपुर पहुंच गए हैं. आज बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के कानपुर पहुंचने का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है.
अश्विन को फ्लाइट में किया गया बुली
इस वीडियो में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फ्लाइट लेने के लिए जाते हुए दिख रहे हैं. खिलाड़ियों को एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है, जहां सभी के बीच मस्ती चल रही है. इसके बाद खिलाड़ी फ्लाइट में बैठ जाते हैं. जब रविचंद्रन अश्विन अपनी सीट पर बैठे होते हैं, तब रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह उनके साथ मजाक करते हैं. बुमराह अश्विन को कहते हैं कि, 'अन्ना फॉर अ रीजन'. इसके बाद जडेजा भी अश्विन को यही कहकर चिढ़ाते हैं.
A journey full of smiles from Chennai to Kanpur 😃👌#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/awGef5q1Jd
— BCCI (@BCCI) September 25, 2024
इस दौरान रविचंद्रन अश्विन अपनी सीट पर बैठकर फोन चला रहे होते हैं. जब कैमरा उनके ऊपर जाता है तो अश्विन कहते, ये मुझे बुली कर रहे हैं. इसके बाद अश्विन हंसते हुए नजर आते हैं. इसके बाद टीम इंडिया कानपुर पहुंच जाती है. इससे पहले विराट कोहली, ऋषभ पंत, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और अभिषेक नायर पहले ही चार्टर्ड प्लेन से कानपुर पहुंच चुके थे. कानपुर टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम ने अभ्यास शुरु भी कर दिया है.
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.