नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर पांच महीने के लंबे अंतराल के बाद रेड बॉल क्रिकेट के लिए मैदान में उतर रही है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई में होगा और ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा सवाल है. कौन होंगे वो 11 खिलाड़ी जो आखिरकार बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेंगे? इस सवाल का जवाब आधिकारिक तौर पर सिक्का उछालने पर ही सामने आएगा, लेकिन इतना तय है कि कई खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा.
3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा भारत
चेन्नई की पिच की स्थिति को देखते हुए भारत 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. यानी तब 6 खिलाड़ी बल्लेबाज होंगे, जिसमें एक विकेटकीपर भी शामिल है, ऋषभ पंत टीम में होंगे तो वह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. इसका मतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में प्रभाव छोड़ने वाले ध्रुव जुरेल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
ऐसा हो सकता है का बल्लेबाजी क्रम
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय ओपनर की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. उनके अलावा तीसरे नंबर पर शुबमन गिल बल्लेबाजी कर सकते हैं. फिर विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत होंगे.
ये गेंदबाज हो सकते हैं हिस्सा
गेंदबाजी की बात करें तो आर अश्विन और जडेजा चेन्नई में भारतीय टीम प्रबंधन की पहली पसंद हो सकते हैं. वहीं तीसरे स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल या फिर कुलदीप यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता है. भारतीय टीम जिन दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है, उनमें से एक जसप्रीत बुमराह और दूसरे मोहम्मद सिराज हो सकते हैं.
पहली बार खेलेंगे बुमराह और यशस्वी
भारतीय टीम जो प्लेइंग इलेवन उतारेगी. इसमें दो खिलाड़ी शामिल होंगे जो पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों में एक नाम जसप्रीत बुमराह का भी हो सकता है. इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल भी बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.