ETV Bharat / sports

IND vs AUS: 'नीतीश को मौका, शार्दुल और हार्दिक टीम में नहीं', पूर्व भारतीय स्टार ने BCCI पर उठाए सवाल - INDIA VS AUSTRALIA

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अनुभवी शार्दुल और हार्दिक को ध्यान में न रखकर कम अनुभवी नीतीश को टीम में शामिल करने पर सवाल उठाए हैं.

Nitish Kumar Reddy
नीतीश कुमार रेड्डी (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 21, 2024, 10:07 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टेस्ट टीम से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए हैं. हरभजन की यह टिप्पणी युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में टेस्ट डेब्यू करने की खबरों के बीच आई है.

नीतीश ने चयनकर्ताओं को किया प्रभावित
बुधवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने नीतीश रेड्डी की जमकर तारीफ की, जिन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20I सीरीज के दौरान भारत के लिए डेब्यू किया था.

सिर्फ 23 फर्स्ट क्लास मैचों के अनुभव के साथ, नीतीश का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बहु-प्रतिक्षित सीरीज में शामिल होना कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात रही. हालांकि, उन्होंने इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के दौरान मोर्कल सहित चयनकर्ताओं और सहयोगी स्टाफ को प्रभावित किया है.

हरभजन सिंह ने उठाए सवाल
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टेस्ट टीम में सीनियर हार्दिक और शार्दुल के न होने और युवा नीतीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अचानक टीम में शामिल करने को लेकर बीसीसीआई की चयन समिति पर सवाल उठाए हैं.

हरभजन ने जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'आपको हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की जरूरत थी. लेकिन आपके पास नीतीश कुमार रेड्डी को खिलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. शार्दुल ठाकुर कहां चले गए? हार्दिक पांड्या कहां चले गए? हमने उन्हें सिर्फ छोटे फॉर्मेट तक सीमित रखा. आपको हार्दिक जैसे खिलाड़ी की जरूरत थी. हमने पिछले 2-3 सालों से शार्दुल पर निवेश करना शुरू किया था, लेकिन अब वह कहां है? अचानक इस तरह के दौरे पर आप नीतीश से गेंदबाजी करने के लिए कह रहे हैं'.

बता दें कि, हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार 2018 में टेस्ट मैच खेला था, जबकि शार्दुल ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे. वह इस बार भी टीम में जगह बनाने के दावेदार थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने कम अनुभवी नीतीश को चुनने का फैसला किया.

गांगुली जैसी भूमिका निभाए नीतीश रेड्डी
नीतीश के पर्थ में डेब्यू की खबरों के बीच, हरभजन चाहते हैं कि यह युवा खिलाड़ी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली जैसी भूमिका निभाए, जो अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से गेंदबाजों की मदद करते थे. उन्होंने कहा, 'वह सौरव गांगुली की तरह यहां-वहां कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं और अगर उन्हें 1-2 विकेट मिल जाते हैं, तो यह बोनस होगा'.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टेस्ट टीम से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शार्दुल की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए हैं. हरभजन की यह टिप्पणी युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में टेस्ट डेब्यू करने की खबरों के बीच आई है.

नीतीश ने चयनकर्ताओं को किया प्रभावित
बुधवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने नीतीश रेड्डी की जमकर तारीफ की, जिन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी20I सीरीज के दौरान भारत के लिए डेब्यू किया था.

सिर्फ 23 फर्स्ट क्लास मैचों के अनुभव के साथ, नीतीश का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बहु-प्रतिक्षित सीरीज में शामिल होना कई लोगों के लिए आश्चर्य की बात रही. हालांकि, उन्होंने इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के दौरान मोर्कल सहित चयनकर्ताओं और सहयोगी स्टाफ को प्रभावित किया है.

हरभजन सिंह ने उठाए सवाल
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टेस्ट टीम में सीनियर हार्दिक और शार्दुल के न होने और युवा नीतीश रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अचानक टीम में शामिल करने को लेकर बीसीसीआई की चयन समिति पर सवाल उठाए हैं.

हरभजन ने जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'आपको हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की जरूरत थी. लेकिन आपके पास नीतीश कुमार रेड्डी को खिलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. शार्दुल ठाकुर कहां चले गए? हार्दिक पांड्या कहां चले गए? हमने उन्हें सिर्फ छोटे फॉर्मेट तक सीमित रखा. आपको हार्दिक जैसे खिलाड़ी की जरूरत थी. हमने पिछले 2-3 सालों से शार्दुल पर निवेश करना शुरू किया था, लेकिन अब वह कहां है? अचानक इस तरह के दौरे पर आप नीतीश से गेंदबाजी करने के लिए कह रहे हैं'.

बता दें कि, हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार 2018 में टेस्ट मैच खेला था, जबकि शार्दुल ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे. वह इस बार भी टीम में जगह बनाने के दावेदार थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने कम अनुभवी नीतीश को चुनने का फैसला किया.

गांगुली जैसी भूमिका निभाए नीतीश रेड्डी
नीतीश के पर्थ में डेब्यू की खबरों के बीच, हरभजन चाहते हैं कि यह युवा खिलाड़ी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली जैसी भूमिका निभाए, जो अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से गेंदबाजों की मदद करते थे. उन्होंने कहा, 'वह सौरव गांगुली की तरह यहां-वहां कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं और अगर उन्हें 1-2 विकेट मिल जाते हैं, तो यह बोनस होगा'.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.