नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरे टेस्ट मैच में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया, लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक बार फिर जलवा देखने के लिए मिला.
गाबा में दूसरे दिन चला जसप्रीत बुमराह का जलवा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया पहले दिन 13.2 ओवर में 28 रन बनाए. इसके बाद भारी बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द हो गया. दूसरे दिन का खेल थोड़ा जल्दी शुरू हुआ और जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की. बुमराह ने पहले उस्मान ख्वाजा 21 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट कराया. इसके बाद बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को 9 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर दिया.
Jasprit Bumrah looks at his devastating best!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 15, 2024
He gets Usman Khawaja early on Day Two. #AUSvIND pic.twitter.com/X7sj8lyIIv
बुमराह ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
इसके साथ ही जसप्रीत ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. कपिल देव (108), रविचंद्रन अश्विन (71), अनिल कुंबले (61) के बाद जसप्रीत बुमराह (60*) हैं. उनके बाद मोहम्मद शमी (59) और उमेश (59) ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.
Bumrah strikes in his second over as Usman Khawaja is caught behind for 21 runs.
— BCCI (@BCCI) December 15, 2024
Live - https://t.co/dcdiT9NAoa… #AUSvIND pic.twitter.com/f7t93a7CCB
ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 31 रन के स्कोर पर गंवाया तो वहीं, दूसरा विकेट 38 रन के स्कोर पर गंवा दिया. इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ 7-7 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 28 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. इस समय भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
That's wicket No.2 for @Jaspritbumrah93 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) December 15, 2024
The Australian openers are back in the hut.
Live - https://t.co/dcdiT9NAoa… #AUSvIND pic.twitter.com/gneRrUDLkI