ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में किया कमाल, अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर हासिल किया बड़ा मुकाम - JASPRIT BUMRAH

जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही वो कपिल देव के क्लब में शामिल हो गए हैं.

jasprit bumrah
जसप्रीत बुमराह (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया) : इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में अपना छठा विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में हासिल करते ही इतिहास रच दिया है.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
इस विकेट के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही बुमराह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने 10 मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं.

कपिल देव से सिर्फ 2 विकेट पीछे जसप्रीत बुमराह
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम है. कपिल देव के नाम ऑस्ट्रेलिया में 51 टेस्ट विकेट हैं. अब बुमराह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने से सिर्फ दो विकेट पीछे हैं.

बुमराह ने अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनने के लिए पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया में 49 टेस्ट विकेट लिए हैं. अब बुमराह उन्हें पछाड़कर 50 विकेट से साथ उनसे ऊपर पहुंच गए हैं.

कैसा है गाबा टेस्ट का अब तक का हाल
इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन बारिश के चलते सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बनाए. इसके बाद मैच के दूसरे दिन ट्रेविस हेड 152 और स्टीव स्मिथ 101 के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 101 ओवर 7 विकेट खोकर 405 रन बना डाले. अब तीसरे दिन भारत ने 117.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 445 पर ऑलआउट कर दिया है. भारत के लिए बुमराह ने 28 ओवर में 76 रन देकर 6 विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने फाइव विकेट हॉल हासिल कर रचा इतिहास, ये 3 रिकॉर्ड किए अपने नाम

ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया) : इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच में अपना छठा विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में हासिल करते ही इतिहास रच दिया है.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
इस विकेट के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही बुमराह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने 10 मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं.

कपिल देव से सिर्फ 2 विकेट पीछे जसप्रीत बुमराह
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम है. कपिल देव के नाम ऑस्ट्रेलिया में 51 टेस्ट विकेट हैं. अब बुमराह ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने से सिर्फ दो विकेट पीछे हैं.

बुमराह ने अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनने के लिए पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया में 49 टेस्ट विकेट लिए हैं. अब बुमराह उन्हें पछाड़कर 50 विकेट से साथ उनसे ऊपर पहुंच गए हैं.

कैसा है गाबा टेस्ट का अब तक का हाल
इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन बारिश के चलते सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बनाए. इसके बाद मैच के दूसरे दिन ट्रेविस हेड 152 और स्टीव स्मिथ 101 के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 101 ओवर 7 विकेट खोकर 405 रन बना डाले. अब तीसरे दिन भारत ने 117.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 445 पर ऑलआउट कर दिया है. भारत के लिए बुमराह ने 28 ओवर में 76 रन देकर 6 विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने फाइव विकेट हॉल हासिल कर रचा इतिहास, ये 3 रिकॉर्ड किए अपने नाम
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.