नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जारहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की नजर हो गया. पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका. जिसकी वजह से रोमांचक मुकाबला देखने के लिए गाबा स्टेडियम आए दर्शक निराश हो गए. हालांकि, इस उदासी में एक अच्छी बात यह भी रही कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन मैच देखने आए सभी 30,145 प्रशंसकों को पूरा रिफंड जारी कर दिया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 10 लाख डॉलर का नुकसान कैसे?
उस हिसाब से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंद कम रहने की वजह से 10 लाख डॉलर का भारी नुकसान हुआ. ऐसा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की नीति के कारण हुआ, जिसके तहत दर्शकों को एक दिन के खेल के दौरान 15 ओवर से कम फेंके जाने पर टिकटों का पूरा रिफंड मिलता है. अगर 10 और गेंदों का खेल हो जाता तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया रिफंड से बच जाता.
A rain-affected Day 1 at the Gabba ends with just 13.2 overs bowled before stumps were called.#WTC25 | 📝 #AUSvIND: https://t.co/atwLP6wR3l pic.twitter.com/IQhF7CiHvp
— ICC (@ICC) December 14, 2024
भारत द्वारा बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित पहले दिन 13.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए थे. लगातार बूंदाबांदी के कारण छठे ओवर में खेल कुछ समय के लिए रुका था, लेकिन फिर भारी बारिश के कारण पहले दिन के खेल को 13.2 ओवर में ही रोक दिया गया. पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है, जिसमें भारत ने पर्थ में पहला मैच 295 रनों से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
It's Raining heavily and getting more dark now at the Gabba.🌧️
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 14, 2024
- Not a Good news for cricket fans..!!!! pic.twitter.com/xFVy8tBcJA
भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.