एडिलेड: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट (पिंक बॉल टेस्ट) में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होगया है. वो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर लगातार सबसे अधिक टेस्ट मैच हारने के मामले में कोहली और धोनी की बराबरी कर ली है.
रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज
रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन शर्मनाक हार और अब एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे शीर्ष क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए हैं. जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में लगातार सबसे अधिक टेस्ट मैच गंवाए हैं.
Massive win in Adelaide for Australia as they level the series 1-1 💪#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/D4QfJY2DY1 pic.twitter.com/RXZusN98wU
— ICC (@ICC) December 8, 2024
रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार चार टेस्ट मैच गंवाए हैं. रोहित के अलावा विराट कोहली, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, दत्ता गायकवाड़ और एमके पटौदी ऐसे पांच अन्य कप्तान हैं जिन्होंने बतौर भारतीय कप्तान लगातार 4 या उससे अधिक टेस्ट मैच गंवाए हैं.
लगातार 4 या उससे ज़्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान
6 मंसूर अली खान पटौदी (1967-68)
5 सचिन तेंदुलकर (1999-00)
4 दत्ता गायकवाड़ (1959)
4 एमएस धोनी (2011)
4 एमएस धोनी (2014)
4 विराट कोहली (2020-21)
4 रोहित शर्मा (2024)*
विराट कोहली लगातार चार टेस्ट मैच हारने वाले आखिरी भारतीय कप्तान थे. कोहली के नेतृत्व में भारत ने 2020-21 सत्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ एक, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ दो टेस्ट मैच और इंग्लैंड के खिलाफ़ एक मैच गंवाया था.