नई दिल्ली: टीम इंडिया सुपर-8 का अपना पहला मैच अफगानिस्तान के साथ खेलने वाली है. इस मैच से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इंडियन क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के दौरान टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए.
सूर्या नेट्स में हुए चोटिल
सूर्यकुमार यादव को चोट जब लगी तब टीम इंडिया बारबाडोस के ब्रिजटाउन में अभ्यास कर रही थी. इस दौरान सूर्या नेट्स में बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए. उन्हें हाथ पर चोट लगी, इसके बाद फिजियो के द्वारा उन्हें इलाज दिया गया. स्प्रे और दवाईयां देकर सूर्या को फिर से बल्लेबाजी के लिए तैयार कर दिया गया. सूर्या ने इसके बाद फिर से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था. लेकिन सूर्या की चोट कितनी गंभीर है इस पर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
बता दें कि अगर सूर्या की चोट गंभीर हुई तो ये सुपर-8 के बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है. उन्होंने हाल ही में यूएसए के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप स्टेज के मैच में मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाज करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
अब सुपर-8 में सूर्या से टीम इंडिया और उनके फैंस का काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली हैं. इस टूर्नामेंट में 3 पारियों में सूर्या के नाम 59 रन दर्ज हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छ्कके भी निकले हैं. हालंकि जब तक टीम और बीसीसीआई की तहफ से सूर्या की चोट पर कोई अपडेट नहीं आ जाता तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है.