ETV Bharat / sports

महिला टी20 रैंकिग में दिखा स्मृृति मंधाना का जलवा, दीप्ति और रेणुका ने भी मचाया धमाल - WOMENS T20I RANKINGS

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 3:29 PM IST

ICC Women's T20I Rankings : महिला टी20 रैंकिंग में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपना जलवा बरकरार रखा है. इसके साथ ही ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा और तेज गेंदबाज रेणुका शर्मा का भी दमखम देखने के लिए मिला है. पढ़िए पूरी खबर...

ICC Womens T20I Rankings
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: आईसीसी ने ताजा महिला टी20 रैंकिंग जारी की गई है. इस टी20 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का जलावा बरकरार है. वो एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टॉप 5 बल्लेबाजों में जगह बनाई है. इसके अलावा महिला एशिया कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को भी रैंकिंग में फायदा मिला है.

टी20 बैटिंग रैंकिंग में मंधाना का जलवा कायम
बल्लेबाजों की सूची में स्मृति मंधाना पांचवें स्थान पर हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक स्थान का फायदा हुआ है, इसके साथ अब वो 11वें नंबर पर पहुंच गईं हैं. शेफाली वर्मा ने 4 स्थान की छलांग लागई है और इसी के साथ वो भी हरमनप्रीत के बराबर अंक लेकर 11वें स्थान पर पहुंच गईं हैं. इन दोनों के 618 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और दोनों ही संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर बनी हुई हैं. बल्लेबाजों की सूची में भारत की जेमिमा रोड्रिग्स 19वें और ऋचा घोष 24वें स्थान पर हैं. टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 769 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई हैं.

दीप्ति और रेणुका का गेंदबाजी रैंकिग में धमाल
गेंदबाजों की बात करें तो इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं. भारत की दीप्ति शर्मा गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर 778 रेटिंग अंकों के सात मौजूद हैं. रेणुका सिंह ने भी टॉप 10 गेंदबाजों में जगह बनाई है. रेणुका 692 रेटिंग अकों के साथ 9वें स्थान पर बनी हुई है. इन दोनों के बाद राधा यादव 20वें नंबर पर मौजूद हैं. भारतीय टीम टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर मौजूद हैं. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम मौजूद हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत और नेपाल के बीच आज होगी भिड़त, जानें पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: आईसीसी ने ताजा महिला टी20 रैंकिंग जारी की गई है. इस टी20 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का जलावा बरकरार है. वो एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टॉप 5 बल्लेबाजों में जगह बनाई है. इसके अलावा महिला एशिया कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा को भी रैंकिंग में फायदा मिला है.

टी20 बैटिंग रैंकिंग में मंधाना का जलवा कायम
बल्लेबाजों की सूची में स्मृति मंधाना पांचवें स्थान पर हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक स्थान का फायदा हुआ है, इसके साथ अब वो 11वें नंबर पर पहुंच गईं हैं. शेफाली वर्मा ने 4 स्थान की छलांग लागई है और इसी के साथ वो भी हरमनप्रीत के बराबर अंक लेकर 11वें स्थान पर पहुंच गईं हैं. इन दोनों के 618 रेटिंग प्वाइंट्स हैं और दोनों ही संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर बनी हुई हैं. बल्लेबाजों की सूची में भारत की जेमिमा रोड्रिग्स 19वें और ऋचा घोष 24वें स्थान पर हैं. टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 769 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई हैं.

दीप्ति और रेणुका का गेंदबाजी रैंकिग में धमाल
गेंदबाजों की बात करें तो इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं. भारत की दीप्ति शर्मा गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर 778 रेटिंग अंकों के सात मौजूद हैं. रेणुका सिंह ने भी टॉप 10 गेंदबाजों में जगह बनाई है. रेणुका 692 रेटिंग अकों के साथ 9वें स्थान पर बनी हुई है. इन दोनों के बाद राधा यादव 20वें नंबर पर मौजूद हैं. भारतीय टीम टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर मौजूद हैं. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम मौजूद हैं.

ये खबर भी पढ़ें : भारत और नेपाल के बीच आज होगी भिड़त, जानें पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.