ETV Bharat / sports

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 'थीम सॉन्ग' हुआ लॉन्च, स्मृति, दीप्ति और जेमिमा का दिखा जलवा - ICC Womens T20 World Cup 2024 - ICC WOMENS T20 WORLD CUP 2024

ICC Women's T20 World Cup 2024 theme song : आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का थीम सॉन्ग जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट के लिए बेहतरीन सॉन्ग तैयार किया गया है, इसमें स्मृति मंधान, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज को भी जगह दी गई है.

T20 World Cup 2024 theme song
भारतीय महिला क्रिकेटर (दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, स्मृति मंधाना) (ICC Website screenshot)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 23, 2024, 5:03 PM IST

नई दिल्ली: महिला टी20 विश्व कप 2024 में अब केवल 10 दिन का समय बाकी है. इससे पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट का ऑफिशियल इवेंट सॉन्ग जारी कर दिया है. इस थीम सॉन्ग के बोल 'व्हाटएवर इट टेक्स' हैं. ये सॉन्ग देखने में काफी सुंदर लग रहा है. इसके बोल भी क्रिकेट फैंस में जोश भरते हुए नजर आ रहे हैं. ये इवेंट सॉन्ग ऑल-गर्ल पॉप ग्रुप W.i.S.H., म्यूजिक डायरेक्टर मिकी मैक्लेरी, कंपोजर पार्थ पारेख और बे म्यूजिक हाउस द्वारा बनाया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग हुआ जारी
इस सॉन्ग में जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना के हुक स्टेप को भी शामिल किया गया है, जो वो कई बार मैदान पर करती हुई नजर आईं हैं. ये सॉन्ग 1:40 मिनट का है. इस वीडियो में महिला टी20 विश्व कप के कुछ सबसे यादगार पलों की हाइलाइट भी देखने के लिए मिल रही है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधान, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज भी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही डांसर भी इस सॉन्ग में बेहतरीन डांस करती हुई देखी जा सकती हैं.

कब और कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप
आपको बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने वाली है. जो कुल 17 दिनों तक चलते वाला है. इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे. ये वर्ल्ड कप यूएई में दो स्थानों दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. इससे पहले वर्ल्ड कप बांग्लादेश में होना था लेकिन वहां पर राजनैतिक उथल-पुथल और हिंसक प्रदर्शनों के चलते इसे अब यूएई में सिफ्ट कर दिया गया है.

इस सॉन्ग को रिलीज करते समय आईसीसी की महाप्रबंधक क्लेयर फरलोंग ने कहा, 'आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2024 को विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के लिए चमकने का सबसे अच्छा मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. महिला क्रिकेट वैश्विक मंच पर मजबूती से स्थापित है, और हमारा लक्ष्य आधिकारिक इवेंट गीत के लॉन्च के साथ इसकी मान्यता को और बढ़ाना है. यह साउंडट्रैक न केवल खेल के मैदान पर प्रदर्शित होने वाली असाधारण प्रतिभा की प्रस्तावना है, बल्कि महिला क्रिकेट के लगातार बढ़ते, विश्वव्यापी प्रशंसक आधार के लिए एक नई पीढ़ी को प्रेरित करने का माध्यम भी है'.

ये खबर भी पढ़ें : भारत के वो 'अनलकी' सलामी बल्लेबाज, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं जड़ पाए एक भी शतक

नई दिल्ली: महिला टी20 विश्व कप 2024 में अब केवल 10 दिन का समय बाकी है. इससे पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट का ऑफिशियल इवेंट सॉन्ग जारी कर दिया है. इस थीम सॉन्ग के बोल 'व्हाटएवर इट टेक्स' हैं. ये सॉन्ग देखने में काफी सुंदर लग रहा है. इसके बोल भी क्रिकेट फैंस में जोश भरते हुए नजर आ रहे हैं. ये इवेंट सॉन्ग ऑल-गर्ल पॉप ग्रुप W.i.S.H., म्यूजिक डायरेक्टर मिकी मैक्लेरी, कंपोजर पार्थ पारेख और बे म्यूजिक हाउस द्वारा बनाया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग हुआ जारी
इस सॉन्ग में जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना के हुक स्टेप को भी शामिल किया गया है, जो वो कई बार मैदान पर करती हुई नजर आईं हैं. ये सॉन्ग 1:40 मिनट का है. इस वीडियो में महिला टी20 विश्व कप के कुछ सबसे यादगार पलों की हाइलाइट भी देखने के लिए मिल रही है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधान, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज भी नजर आ रही हैं. इसके साथ ही डांसर भी इस सॉन्ग में बेहतरीन डांस करती हुई देखी जा सकती हैं.

कब और कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप
आपको बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने वाली है. जो कुल 17 दिनों तक चलते वाला है. इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच कुल 23 मैच खेले जाएंगे. ये वर्ल्ड कप यूएई में दो स्थानों दुबई और शारजाह में खेला जाएगा. इससे पहले वर्ल्ड कप बांग्लादेश में होना था लेकिन वहां पर राजनैतिक उथल-पुथल और हिंसक प्रदर्शनों के चलते इसे अब यूएई में सिफ्ट कर दिया गया है.

इस सॉन्ग को रिलीज करते समय आईसीसी की महाप्रबंधक क्लेयर फरलोंग ने कहा, 'आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2024 को विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के लिए चमकने का सबसे अच्छा मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. महिला क्रिकेट वैश्विक मंच पर मजबूती से स्थापित है, और हमारा लक्ष्य आधिकारिक इवेंट गीत के लॉन्च के साथ इसकी मान्यता को और बढ़ाना है. यह साउंडट्रैक न केवल खेल के मैदान पर प्रदर्शित होने वाली असाधारण प्रतिभा की प्रस्तावना है, बल्कि महिला क्रिकेट के लगातार बढ़ते, विश्वव्यापी प्रशंसक आधार के लिए एक नई पीढ़ी को प्रेरित करने का माध्यम भी है'.

ये खबर भी पढ़ें : भारत के वो 'अनलकी' सलामी बल्लेबाज, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं जड़ पाए एक भी शतक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.