ETV Bharat / sports

पड़ोसी देश के इस क्रिकेटर पर आईसीसी ने लगाया बैन, डेब्यू मैच में झटक चुका 11 विकेट - Sri Lankan Cricketer Banned

Praveen Jayawickrama : आईसीसी ने पड़ोसी देश के क्रिकेटर प्रवीण जयविक्रमा को 6 महीने के लिए निलंबित और एक साल के बैन कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर....

Praveen Jayawickrama
पड़ोसी देश के इस क्रिकेटर पर आईसीसी ने लगाया बैन (Getty image)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 3, 2024, 12:50 PM IST

नई दिल्ली : ICC ने पड़ोसी देश श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा को एक साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित कर दिया गया है. प्रवीण छह महीने के लिए निलंबित रहेंगे और किसी भी तरह का घरेलू क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा वह एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

जयविक्रमा पर यह प्रतिबंध ICC की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन करने के बाद लगाया गया है. जयविक्रमा ने संहिता के अनुच्छेद 2.4.7 का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की है. आईसीसी के इस नियम के अनुसार ACU द्वारा की जा सकने वाली किसी भी जांच में बाधा डालना या देरी करना, जिसमें उस जांच से संबंधित किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छिपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है वह सबूत हो सकता है.

बता दें जयविक्रमा ने आखिरी बार 2022 में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने अपने डेब्यू में ही 11 विकेट लेकर खलबली मचा दी थी. जयविक्रमा ने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में श्रीलंका के लिए पदार्पण किया और उस मैच में उनके 178 रन देकर 11 विकेट झटके थे. जो टेस्ट डेब्यू पर सातवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों का रिकॉर्ड रखते हैं.

ICC ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका के लिए पांच टेस्ट, पांच वनडे और पांच टी20I खेले हैं, जिसमें उनके नाम 15 मैचों में कुल 32 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. ये आरोप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और लंका प्रीमियर लीग से संबंधित हैं. ICC ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के साथ सहमति जताते हुए भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 1.7.4.1 और 1.8.1 के अनुसार काम किया.

यह भी पढ़ें - पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन को ईडी का समन, करोड़ो के घोटाले में होगी पूछताछ

नई दिल्ली : ICC ने पड़ोसी देश श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा को एक साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित कर दिया गया है. प्रवीण छह महीने के लिए निलंबित रहेंगे और किसी भी तरह का घरेलू क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा वह एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

जयविक्रमा पर यह प्रतिबंध ICC की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन करने के बाद लगाया गया है. जयविक्रमा ने संहिता के अनुच्छेद 2.4.7 का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की है. आईसीसी के इस नियम के अनुसार ACU द्वारा की जा सकने वाली किसी भी जांच में बाधा डालना या देरी करना, जिसमें उस जांच से संबंधित किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छिपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है वह सबूत हो सकता है.

बता दें जयविक्रमा ने आखिरी बार 2022 में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने अपने डेब्यू में ही 11 विकेट लेकर खलबली मचा दी थी. जयविक्रमा ने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में श्रीलंका के लिए पदार्पण किया और उस मैच में उनके 178 रन देकर 11 विकेट झटके थे. जो टेस्ट डेब्यू पर सातवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों का रिकॉर्ड रखते हैं.

ICC ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका के लिए पांच टेस्ट, पांच वनडे और पांच टी20I खेले हैं, जिसमें उनके नाम 15 मैचों में कुल 32 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. ये आरोप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और लंका प्रीमियर लीग से संबंधित हैं. ICC ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के साथ सहमति जताते हुए भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 1.7.4.1 और 1.8.1 के अनुसार काम किया.

यह भी पढ़ें - पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन को ईडी का समन, करोड़ो के घोटाले में होगी पूछताछ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.