पानीपत: पेरिस ओलंपिक 2024 कल यानी 26 जुलाई से शुरू हो रहे हैं. इस बार ओलंपिक में अकेले हरियाणा राज्य से 24 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. देशभर से सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा के ही हैं जो ओलंपिक में अपना जलवा बिखेरेंगे. 2020 में टोक्यो ओलंपिक में अपना परचम लहराने वाले नीरज चोपड़ा पर अब फिर देशवासियों की निगाहें टिकी हुई है. गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा भी देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. नीरज भी कह चुके हैं कि एक बार फिर ओलंपिक में फतेह कर देश का गौरव बढ़ाएंगे
गोल्डन बॉय पर देश की नजर: बता दें कि पानीपत से अकेले नीरज ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक में गोल्ड जीता है. उनके चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि "नीरज के साथ हर भारतीय की दुआ होती है. अपनी मेहनत और देशवासियों की दुआओं के आधार पर ही नीरज पदक जीत रहे हैं. पेरिस ओलंपिक में भी देश की झोली में स्वर्ण पदक डालने के लिए मेहनत कर रहे हैं. इसलिए भारतवासियों को नीरज चोपड़ा से काफी उम्मीदें हैं".
एक नजर में नीरज चोपड़ा की उपब्लियां: बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 2016 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. 2016 में ही साउथ एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था.2017 में हुई एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल, 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल, 2020 मे टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल ,2022 में हुए डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता था.
मेडलों की झड़ी: वहीं, 2023 में हुए डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है. 2022 में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता और 2023 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. नीरज अब इन एशियन चैंपियनशिप से लेकर सभी वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिताब को दो बार हासिल करने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप मैं गोल्ड मेडल जीतने के बाद पानीपत के छोटे से गांव खंडरा के रहने वाले नीरज चोपड़ा यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.
ओलंपिक में हरियाणा के 24 खिलाड़ियों का दबदबा: बता दें कि नीरज चोपड़ा, एथलेटिक्स, पुरुषों की भाला फेंक गेम में हिस्सा लेंगे. भजन कौर, तीरंदाजी महिला टीम में हिस्सा लेंगी. किरण पहल, एथलेटिक्स, महिला 400 मीटर और अमित पंघाल, मुक्केबाजी, पुरुष 51 किलोग्राम में जलवा दिखाएंगे. निशांत देव, मुक्केबाज, पुरुष 71 किलोग्राम में मैदान में उतरेंगे. वहीं, प्रीति पंवार, मुक्केबाजी में महिला 54 किलोग्राम भार वर्ग के मैदान में उतरेंगी. जबकि जैस्मीन लंबोरिया, 57 किलोग्राम भार वर्ग की महिला बॉक्सिंग में पंच जड़ेंगी.
कुश्ती में शामिल होने वाले खिलाड़ी: अमन सहरावत, कुश्ती, पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं. विनेश फोगाट, महिला कुश्ती, 50 किलोग्राम में और रितिका हुड्डा, महिला कुश्ती में 76 किलोग्राम में नजर आएंगी. अंतिम पंघाल भी महिला कुश्ती 53 किलोग्राम में होंगी. निशा दहिया, महिला कुश्ती 68 किलोग्राम में शामिल होंगी. अंशु मलिक, 57 किलोग्राम भार वर्ग में महिला कुश्ती में हिस्सा लेंगी.
निशानेबाज और हॉकी खिलाड़ियों का होगा जलवा: संजय, पुरुष हॉकी टीम के मैदान में उतरेंगे, सुमित भी हॉकी में होंगे. दीक्षा डागर, गोल्फ महिला टीम, बलराज पंवार, रोइंग, पुरुष एकल स्कल्स में हिस्सा लेंगे. मनु भाकर, निशानेबाजी में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल, दस मीटर एयर पिस्टल , महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल, अनीश भानवाला, शूटिंग में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में हिस्सा लेंगे. तो वहीं, रायजा ढिल्लों भी महिला शूटिंग टीम में प्लेयर हैं. रमिता जिंदल भी निशाने बाजी में महिला दस मीटर एयर राइफल में हिस्सा लेंगी. रिदम सांगवान, महिला शूटिंग दस मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह निशानेबाजी में पुरुषों की टीम में दस मीटर एयर पिस्टल में हिस्सा लेंगे. वहीं, सुमित नागल, टेनिस में पुरुष एकल टीम में होंगे.
ये भी पढ़ें: पेरिस में इन 10 बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर ये बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करना चाहेगा भारत - Paris Olympics 2024
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक पर कोरोना का साया, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिला कोविड पॉजिटिव - Paris Olympics 2024