ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान का नाम तय, जानिए रोहित के बाद किसे मिलेगी कमान ? - Team India New Captain

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के अगले कप्तान का नाम तय हो गया है. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टी20I में टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

team india
टीम इंडिया (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 16, 2024, 7:03 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान का नाम लगभग तय हो गया है. रोहित शर्मा के टी20I से संन्यास लेने के बाद स्टार हरफनमौला हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20I सीरीज में भारत के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

हार्दिक पांड्या होंगे नए कप्तान
बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने पीटीआई को बताया है हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. उन्होंने कहा, 'हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे. वह अब पूरी तरह से फिट हैं और 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध भी हैं, लिहाजा वह कप्तान होंगे'.

वनडे सीरीज से लेंगे आराम
जानकारी यह भी मिली है कि श्रीलंका के टी20I सीरीज के बाद खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए पांड्या उपलब्ध नहीं होंगे. पांड्या निजी कारणों से 3 मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. वनडे सीरीज के बारे में अधिकारी ने बताया कि पांड्या ने निजी कारणों से ब्रेक मांगा है और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इसकी जानकारी दे दी गई है.

उपकप्तान का नाम अभी तय नहीं
बता दें कि, टीम इंडिया को वाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज 27 से 30 जुलाई तक पल्लेकेले में खेली जाएगी. वहीं, वनडे सीरीज का आयोजन 2 से 7 अगस्त तक कोलंबो में किया जाएगा. इस दौरे को लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले कुछ दिन में होने की संभावना है. खबरों की मानें तो अभी यह तय नहीं है कि आगामी टी20 सीरीज के लिए भारत के उपकप्तान शुभमन गिल होंगे या फिर सूर्यकुमार यादव.

दलीप ट्रॉफी में खेलें खिलाड़ी : शाह
पीटीआई के अनुसार, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने पर सभी स्टार क्रिकेटरों को भी घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. हालांकि, सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इससे छूट दी गई है. बीसीसीआई चाहता है कि बाकी सभी टेस्ट विशेषज्ञ अगस्त में दलीप ट्रॉफी का कम से कम 1 मैच खेलें. इसके बाद टीम इंडिया को सितंबर में बांग्लादेश और अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान का नाम लगभग तय हो गया है. रोहित शर्मा के टी20I से संन्यास लेने के बाद स्टार हरफनमौला हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20I सीरीज में भारत के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

हार्दिक पांड्या होंगे नए कप्तान
बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने पीटीआई को बताया है हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. उन्होंने कहा, 'हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान थे. वह अब पूरी तरह से फिट हैं और 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध भी हैं, लिहाजा वह कप्तान होंगे'.

वनडे सीरीज से लेंगे आराम
जानकारी यह भी मिली है कि श्रीलंका के टी20I सीरीज के बाद खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए पांड्या उपलब्ध नहीं होंगे. पांड्या निजी कारणों से 3 मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. वनडे सीरीज के बारे में अधिकारी ने बताया कि पांड्या ने निजी कारणों से ब्रेक मांगा है और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इसकी जानकारी दे दी गई है.

उपकप्तान का नाम अभी तय नहीं
बता दें कि, टीम इंडिया को वाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है. भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज 27 से 30 जुलाई तक पल्लेकेले में खेली जाएगी. वहीं, वनडे सीरीज का आयोजन 2 से 7 अगस्त तक कोलंबो में किया जाएगा. इस दौरे को लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले कुछ दिन में होने की संभावना है. खबरों की मानें तो अभी यह तय नहीं है कि आगामी टी20 सीरीज के लिए भारत के उपकप्तान शुभमन गिल होंगे या फिर सूर्यकुमार यादव.

दलीप ट्रॉफी में खेलें खिलाड़ी : शाह
पीटीआई के अनुसार, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने पर सभी स्टार क्रिकेटरों को भी घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. हालांकि, सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इससे छूट दी गई है. बीसीसीआई चाहता है कि बाकी सभी टेस्ट विशेषज्ञ अगस्त में दलीप ट्रॉफी का कम से कम 1 मैच खेलें. इसके बाद टीम इंडिया को सितंबर में बांग्लादेश और अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.