नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. हजारों फैंस सुबह 4 बजे से स्वागत और टीम के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर थे. इसके अलावा कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम के होटल के पास इकट्ठा हो गए थे. फैंस ने टीम इंडिया का जबरदस्त स्वागत किया.
Rohit Sharma puts his dancing shoes on. 😂❤️pic.twitter.com/prK7okmbZG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने फैंस के स्वागत को बखूबी सम्मान दिया. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने होटल के लिए बस से उतरकर स्वागत में ढोल नगाड़े की धुन पर जमकर थिरके. भारतीय कप्तान ने को इस मूड़ में देखकर वहां खड़े फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके अलावा भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी फैंस के साथ ठुमके लगाए. जो वहां खड़े किसी फैंस के लिए शानदार अनुभव रहा.
Captain Rohit Sharma dancing after reaching in India with T20 World Cup Trophy. 😄🥹
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 4, 2024
- What a lovely pictures. ❤️ pic.twitter.com/79lcFCJSI9
भांगड़ा और ढोल नगाड़ों का सबसे ज्यादा मजा सूर्यकुमार यादव ने लिया. सूर्या ने ढ़ोल पर जमकर भांगड़ा किया उनके साथ यशस्वी जायसवाल भी खूब नृत्य करते हुए नजर आए. इन सभी खिलाड़ियों की भांगड़ा डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और फैंस के बीच जमकर शेयर किया जा रहा है.
Virat Kohli smiling and Hardik Pandya dancing when they reach India with the Trophy.🥹
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 4, 2024
- THIS IS BEAUTIFUL. ❤️ pic.twitter.com/1OONnF3zzJ
भारतीय टीम आज होटल में पीएम मोदी से मिलने से पहले केक काटेगी. उसके बाद टीम का 11 बजे पीएम मोदी से मिलने का कार्यक्रम है. पीएम मोदी से मिलने के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी जहां, मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन बस परेड होगी और फैंस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिलेगा.