नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह खेल से जुड़े सभी मुद्दों पर अपनी राय काफी बेबाकी से रखते हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एडिलेड में पिंक बॉल से खेला गया. इस मैच में ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच विवाद हुआ, जिस पर अब हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हेड-सिराज को मिली सजा थोड़ी सख्त
इस दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद तब शुरू हुआ, जब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड 140 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हो गए. सिराज की फुलटॉस बॉल पर हेड क्लीन बोल्ड हो गए थे. इसके बाद पिच पर ही दोनों के बीच कहा सुनी हो गई थी.
The end of a sensational innings! 🗣️#AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
इसके लिए आईसीसी ने सिराज पर 20% का जुर्माना लगाया, जबकि हेड और सिराज पर आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया. सिराज और हेड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक किया गया है.
इस पूरे मामले के बाद आए आईसीसी के फैसले को हरभजन सिंह ने बहुत सख्त बताया है. इसके साथ ही हरभजन ने दोनों खिलाड़ियों को इस विवाद को पीछे छोड़ आगे बढ़ने और गाबा में होने वाले टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है.
Just a couple of mates clarifying things...#AUSvIND pic.twitter.com/XzcInyAKLK
— 7Cricket (@7Cricket) December 8, 2024
आगे बढ़ो और अगले मैच पर ध्यान दो - हरभजन
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा, 'ठीक है, मुझे लगता है कि आईसीसी खिलाड़ियों पर थोड़ा सख्त है. ये चीजें मैदान में होती हैं. जाहिर है, जो हुआ उसे भूल जाओ और आगे बढ़ो. खिलाड़ियों ने सुलह कर ली है और एक-दूसरे से बात की है. वैसे भी आईसीसी ने खिलाड़ियों को दंडित किया है. अब इसे एक तरफ रखें और आगे बढ़ें जो जाहिर तौर पर ब्रिस्बेन है. इन सभी विवादों के बजाय क्रिकेट पर ध्यान दें. बहुत हो गया'.
आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 14 से 18 दिसंबर तक खेलती हुई नजर आएंगे. अभी 2 टेस्ट मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.