गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 12वें मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. ये गुजरात की दूसरी जीत है जबकि हैदराबाद की दूसरी हार है. इस मैच में एसआरएच की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. गुजरात की टीम ने 163 रनों के लक्ष्य को 20वें ओवर की पहली गेंद पर 3 विकेट खोकर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच 7 विकेट से अपने नाम किया.
इस मैच में गुजरात के लिए साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने शानदार पारियां खेलीं. सुदर्शन ने 36 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 45 रन बनाए तो वहीं , डेविड मिलर 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस, मयंक मारकंडे और शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया.
हैदराबाद के लिए इस मैच अभिषेक शर्मा ने 29, हेनरिक क्लासेन ने 24, अब्दुल समद ने 29 और शाहबाज अहमद ने 22 रनों बनाए. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे. मोहित शर्मा को अपने दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवर में 6.20 की इकोनमी के साथ 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इनके अलावा राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद ने भी 1-1 विकेट हासिल किए.