ETV Bharat / sports

GT vs SRH: गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा, सुदर्शन और मिलर ने खेलीं धमाकेदार पारी - IPL 2024 - IPL 2024

GT vs SRH Live Updates
GT vs SRH Live Updates
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 31, 2024, 2:33 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 7:20 PM IST

19:02 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 12वें मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. ये गुजरात की दूसरी जीत है जबकि हैदराबाद की दूसरी हार है. इस मैच में एसआरएच की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. गुजरात की टीम ने 163 रनों के लक्ष्य को 20वें ओवर की पहली गेंद पर 3 विकेट खोकर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच 7 विकेट से अपने नाम किया.

इस मैच में गुजरात के लिए साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने शानदार पारियां खेलीं. सुदर्शन ने 36 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 45 रन बनाए तो वहीं , डेविड मिलर 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस, मयंक मारकंडे और शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया.

हैदराबाद के लिए इस मैच अभिषेक शर्मा ने 29, हेनरिक क्लासेन ने 24, अब्दुल समद ने 29 और शाहबाज अहमद ने 22 रनों बनाए. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे. मोहित शर्मा को अपने दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवर में 6.20 की इकोनमी के साथ 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इनके अलावा राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद ने भी 1-1 विकेट हासिल किए.

18:48 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात ने 5 गेंद बाकी रहते हुए हैदराबाद पर हासिल की जीत

गुजरात टाइटंस के 20वें ओवर की पहली गेंद पर 5 गेंद शेष रहते हुए में 168 रन बनाकर 7 विकेट से हैदराबाद पर जीत हासिल कर ली.

18:45 March 31

GT vs SRH Live Updates: अर्धशतक लगाने से चूके सुदर्शन

गुजरात को तीसरा झटका साईं सुदर्शन के रूप में लगा. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर साईं सुदर्शन 45 रन बनाकर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए. सुदर्शन ने 36 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 45 रनों की पारी खेली.

18:29 March 31

GT vs SRH Live Updates: 15 ओवर की बाद जीत की ओर गुजरात

जीटी ने 15 ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. गुजरात के लिए इस समय साईं सुदर्शन 38 और डेविड मिलर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब इस मैच में जीत हासिल करने के लिए जीटी की टीम को 30 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है. गुजरात जीत को ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है, जीटी के पास अभी विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई के रूप में मैच विनिंग बल्लेबाज मौजूद हैं. हैदराबाद अगर अगले 5 ओवर में विकेट नहीं चटका पाती है तो गुजरात की टीम यहां से पक्की है.

18:07 March 31

GT vs SRH Live Updates: 10 ओवर के बाद हैदराबाद से आगे गुजरात

गुजरात टाइटंस ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 77 रन बना लिए हैं. जीटी के लिए साईं सुदर्श 14 और डेविड मिलर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 ओवर के बाद मैच में गुजरात का पलड़ा भारी लग रहा है. गुजरात आराम से अपने विकेट बचाते हुए यहां से आसानी के साथ इस रन चेज को हासिल कर सकती है. अब जीटी को जीत के लिए 60 गेंदों में 85 रनों की जरूरत है और उसके हाथ में पूरे 8 विकेट बाकी है. हैदराबाद की टीम से गुजरात की तुलना करें तो 10 ओवर बाद गुजरात कहीं ज्यादा आगे हैं. एसआरएच ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 74 रन बनाए बनाए थे.

18:04 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात ने खोया दूसरा विकेट

शुभमन गिल पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर 20 गेंदों में 36 रन बनाकर मयंक मारकंडे की गेंद पर अब्दुल समद के हाथों कैच आउट हुए.

17:49 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात के नाम रहा पावर प्ले

हैदराबाद से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुजरात की ओर से रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने के लिए आए. इन दोनों ने 4.1 ओवर में 36 रन पहले विकेट के लिए जोड़े. जीटी को पहला झटका साहा (25) के रूप में लगा. इसके बाद गुजरात के लिए साईं सुदर्शन मोहित शर्मा की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी करने के लिए आए. सुदर्शन ने गिल के साथ मिलकर 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 50 रन बनाए. गिल इस समय 18 और सुदर्शन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

हैदराबाद की टीम ने पावर प्ले में 1 विकेट खोकर 56 रन बनाए थे. गुजरात को 6 ओवर के बाद जीत के लिए 84 गेंदों में 111 रनों की जरूरत है. गुजरात अगर संभलकर बल्लेबाजी करती है तो वो आसानी से इस मैच में जीत हासिल कर सकती है.

17:39 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात को लगा पहला झटका

गुजरात टाइटंस की टीम को रिद्धिमान साहा के रूप में पहला झटका लगा है. साह 13 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलिन लौटे, उन्हें शाहबाज अहमद ने कप्तान पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया. इस समय गुजरात का स्कोर 36/1 है.

17:28 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात की पारी हुई शुरू

गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने की है. इन दोनों ने मिलकर 2 ओवर में 17 रन जोड़े लिए है. इस समय साहा 9 और गिल 8 रन बनाकर खेले रहे हैं. जीटी का स्कोर 2 ओवर बाद बिना विकेट खोए 18 रन बना चुकी है.

17:08 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद ने बनाए 20 ओवर में 162 रन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए हैं. हैदराबाद की ओर से बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. टीम के लिए अभिषेक शर्मा (29), हेनरिक क्लासेन (24), अब्दुल समद (22) टॉप स्कोरर रहे. तो वहीं गुजरात के लिए राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. मोहित ने इस मैच में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. इस मैच को जीतने के लिए गुजरात को 163 रन बनाने होंगे.

17:02 March 31

GT vs SRH Live Updates: मोहित शर्मा ने 20वें ओवर में झटके 2 विकेट

मोहित शर्मा ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाहबाज अहमद को 22 रन के निजी स्कोर पर राहुल तेवतिया के हाथ कैच आउट कराया. इसके बाद मोहित ने अगली ही गेंद पर वाशिंगटन सुदर को शून्य के स्कोर पर राशिद खान के हाथों कैच आउट कराकर इस ओवर की दूसरी विकेट हासिल की. इस ओवर में मोहित ने केवल 3 रन दिए और हैदराबाद को 162 रनों पर रोक दिया.

हैदराबाद के लिए इस मैच में मयंक अग्रवाल की जगह पर वाशिंगटन सुदर बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आए हैं.

16:57 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद के लिए 19वें ओवर में आए 11 रन

हैदराबाद के लिए 19वें ओवर में शाहबाज अहमद और अब्दुल समद मिलकर कुल 11 रन बनाए. शाहबाज ने दर्शन नालकंडे की चौथी गेंद पर छक्के लगाया और 19वें ओवर में 12 रन बनाने में सफलता हासिल की.

16:41 March 31

GT vs SRH Live Updates: 15 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर 122/5

सनराजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं. इस समय शाहबाज अहमद 6 और अब्दुल समद 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक के खेल में गुजरात के गेंदबाज हैदराबाद के बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाने से रोका है. अब अगर बाकी के बचे हुए 5 ओवर में गुजरात लगातार विकेट चटकाती है और हैदराबाद के बल्लेबाज बड़े शॉट्स नहीं लगा पाते तो हैदराबाद का स्कोर 160 से पहले भी रुक सकता है.

16:39 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद को लगा पांचवा झटका

हैदराबाद ने एडेन मार्कराम के रूप में पांचवा विकेट गंवा दिया है. उमेश यादव ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्कराम को 17 रन के निजी स्कोर पर राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया. इस समय एसआरएच का स्कोर 118/5 है.

16:33 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद को लगा चौथा झटका

हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में राशिद खान ने चौथी गेंद पर हेनरिक क्लासेन को 24 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड करके अपने टीम को चौथी सफलता दिलाई. क्लासेन ने 13 गेंदों में 1 चौके रौ 2 छक्कों के साथ 24 रन बनाए.

16:15 March 31

GT vs SRH Live Updates: 10 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर 74/3

हैदराबाद की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल (16), ट्रेविस हेड (19) और अभिषेक शर्मा (29) के रूप में गुजरात ने 3 विकेट हासिल किए हैं. 10 ओवर के खेल में गुजरात टाइंटस के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को ज्यादा हाथ खोलने के मौके नहीं दिए हैं. आगे अगर हैदराबाद के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाते तो वो गुजरात के सामने जीत के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक सकते हैं.

16:08 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद को लगा तीसरा झटका

गुजरात को तीसरी सफलता मोहित शर्मा ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर अभिषेक शर्मा (29) के रूप में दिलाई. अभिषेक शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए.

16:02 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद को लगा दूसरा झटका

ट्रेविस हेड के रूप में हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है. वो 7वें ओवर की 4 गेंद पर नूर अहमद का शिकार बने. हेड 19 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए.

15:55 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद ने पावर प्ले में बनाए 56 रन

इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड अब तक 18 रन बना चुके हैं. तो वहीं अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल (16) के रूप में अपना विकेट गंवाया है. 6 ओवर के बाद सनराईजर्स हैदराबाद का स्कोर 56/1 है.

15:49 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद को लगा पहला झटका

अजमतुल्लाह उमरजई ने मयंक अग्रवाल को आउट कर हैदराबाद को पहला झटका दिया. मयंक 17 गेंदों में 16 रन बनाकर 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर दर्शन नालकंडे के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच आउट हुए. हैदराबाद की टीम 4.2 ओवर में 1 विकेट पर 34 रन बना चुकी है.

15:38 March 31

GT vs SRH Live Updates: 3 ओवर हैदराबाद ने बनाए 27 रन

हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल 3 ओवर में बिना विकेट खोए 26 रन बना चुके हैं. हेड 15 और मयंक 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:29 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद की बल्लेबाजी हुई शुरू

हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत मंयक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ने की, जबकि गुजरात के लिए पहला ओवर अजमतुल्लाह उमरजई ने डाला. इस ओवर में हैदराबाद ने 11 रन बनाए.

15:11 March 31

GT vs SRH Live Updates: सरनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11

मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.
इंपैक्ट प्लेयर्स - उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, नीतीश रेड्डी, उपेंद्र यादव

15:10 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे.
इंपैक्ट प्लेयर्स - साई सुदर्शन, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर

14:39 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस मैदान पर आए. इस दौरान हैदराबाद ने टॉस जीता और गुजरात को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. हैदराबाद की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.

इस मैच में गुजरात की टीम ने अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं. गुजरात की प्लेइंग 11 में स्पेंसर जॉनसन और साई किशोर की जगह पर दर्शन नालकंडे और नूर अहमद को जगह मिली है. जबकि हैदराबाद की टीम पिछले मैच की विनिंग टीम के साथ मैदान पर उतरे हैं.

14:23 March 31

GT vs SRH Live Updates

अहमदाबाद: आईपीएल 2024 का 12वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात अपने होम ग्राउंड पर हैदराबाद को हराना चाहेगी तो वहीं, हैदराबाद की टीम मुंबई के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.

जीटी और एसआरएच के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले गए हैं. इस दौरान जीटी का पलड़ा भारी रहा है. गुजरात ने 2 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं, हैदराबाद की टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है.

इस सीरीज ने अब तक गुजरात और हैदराबाद दोनों ने अब तक 2-2 मैच खेले है. इन दोनों ही टीमों को अपने 1-1 मैच में हार और 1-1 मैच में जीत नसीब हुई है. इस समय जीटी और एसआरएच दोनों ही टीमों के 2-2 प्वाइंट्स हैं.

इस मैच में गुजरात के लिए शुभमन गिल, राशिद खान, मोहित शर्मा पर सभी की निगाहें रहेंगी तो वहीं, हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और भुवनेश्वर कुमार शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

19:02 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 12वें मैच में 7 विकेट से हरा दिया है. ये गुजरात की दूसरी जीत है जबकि हैदराबाद की दूसरी हार है. इस मैच में एसआरएच की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. गुजरात की टीम ने 163 रनों के लक्ष्य को 20वें ओवर की पहली गेंद पर 3 विकेट खोकर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच 7 विकेट से अपने नाम किया.

इस मैच में गुजरात के लिए साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने शानदार पारियां खेलीं. सुदर्शन ने 36 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 45 रन बनाए तो वहीं , डेविड मिलर 27 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस, मयंक मारकंडे और शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया.

हैदराबाद के लिए इस मैच अभिषेक शर्मा ने 29, हेनरिक क्लासेन ने 24, अब्दुल समद ने 29 और शाहबाज अहमद ने 22 रनों बनाए. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे. मोहित शर्मा को अपने दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवर में 6.20 की इकोनमी के साथ 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इनके अलावा राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद ने भी 1-1 विकेट हासिल किए.

18:48 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात ने 5 गेंद बाकी रहते हुए हैदराबाद पर हासिल की जीत

गुजरात टाइटंस के 20वें ओवर की पहली गेंद पर 5 गेंद शेष रहते हुए में 168 रन बनाकर 7 विकेट से हैदराबाद पर जीत हासिल कर ली.

18:45 March 31

GT vs SRH Live Updates: अर्धशतक लगाने से चूके सुदर्शन

गुजरात को तीसरा झटका साईं सुदर्शन के रूप में लगा. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर साईं सुदर्शन 45 रन बनाकर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए. सुदर्शन ने 36 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 45 रनों की पारी खेली.

18:29 March 31

GT vs SRH Live Updates: 15 ओवर की बाद जीत की ओर गुजरात

जीटी ने 15 ओवर की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं. गुजरात के लिए इस समय साईं सुदर्शन 38 और डेविड मिलर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब इस मैच में जीत हासिल करने के लिए जीटी की टीम को 30 गेंदों में 50 रनों की जरूरत है. गुजरात जीत को ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है, जीटी के पास अभी विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अजमतुल्लाह उमरजई के रूप में मैच विनिंग बल्लेबाज मौजूद हैं. हैदराबाद अगर अगले 5 ओवर में विकेट नहीं चटका पाती है तो गुजरात की टीम यहां से पक्की है.

18:07 March 31

GT vs SRH Live Updates: 10 ओवर के बाद हैदराबाद से आगे गुजरात

गुजरात टाइटंस ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 77 रन बना लिए हैं. जीटी के लिए साईं सुदर्श 14 और डेविड मिलर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 ओवर के बाद मैच में गुजरात का पलड़ा भारी लग रहा है. गुजरात आराम से अपने विकेट बचाते हुए यहां से आसानी के साथ इस रन चेज को हासिल कर सकती है. अब जीटी को जीत के लिए 60 गेंदों में 85 रनों की जरूरत है और उसके हाथ में पूरे 8 विकेट बाकी है. हैदराबाद की टीम से गुजरात की तुलना करें तो 10 ओवर बाद गुजरात कहीं ज्यादा आगे हैं. एसआरएच ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 74 रन बनाए बनाए थे.

18:04 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात ने खोया दूसरा विकेट

शुभमन गिल पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर 20 गेंदों में 36 रन बनाकर मयंक मारकंडे की गेंद पर अब्दुल समद के हाथों कैच आउट हुए.

17:49 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात के नाम रहा पावर प्ले

हैदराबाद से मिले 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुजरात की ओर से रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने के लिए आए. इन दोनों ने 4.1 ओवर में 36 रन पहले विकेट के लिए जोड़े. जीटी को पहला झटका साहा (25) के रूप में लगा. इसके बाद गुजरात के लिए साईं सुदर्शन मोहित शर्मा की जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी करने के लिए आए. सुदर्शन ने गिल के साथ मिलकर 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 50 रन बनाए. गिल इस समय 18 और सुदर्शन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

हैदराबाद की टीम ने पावर प्ले में 1 विकेट खोकर 56 रन बनाए थे. गुजरात को 6 ओवर के बाद जीत के लिए 84 गेंदों में 111 रनों की जरूरत है. गुजरात अगर संभलकर बल्लेबाजी करती है तो वो आसानी से इस मैच में जीत हासिल कर सकती है.

17:39 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात को लगा पहला झटका

गुजरात टाइटंस की टीम को रिद्धिमान साहा के रूप में पहला झटका लगा है. साह 13 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलिन लौटे, उन्हें शाहबाज अहमद ने कप्तान पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया. इस समय गुजरात का स्कोर 36/1 है.

17:28 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात की पारी हुई शुरू

गुजरात टाइटंस के लिए पारी की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने की है. इन दोनों ने मिलकर 2 ओवर में 17 रन जोड़े लिए है. इस समय साहा 9 और गिल 8 रन बनाकर खेले रहे हैं. जीटी का स्कोर 2 ओवर बाद बिना विकेट खोए 18 रन बना चुकी है.

17:08 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद ने बनाए 20 ओवर में 162 रन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए हैं. हैदराबाद की ओर से बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. टीम के लिए अभिषेक शर्मा (29), हेनरिक क्लासेन (24), अब्दुल समद (22) टॉप स्कोरर रहे. तो वहीं गुजरात के लिए राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. मोहित ने इस मैच में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. इस मैच को जीतने के लिए गुजरात को 163 रन बनाने होंगे.

17:02 March 31

GT vs SRH Live Updates: मोहित शर्मा ने 20वें ओवर में झटके 2 विकेट

मोहित शर्मा ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाहबाज अहमद को 22 रन के निजी स्कोर पर राहुल तेवतिया के हाथ कैच आउट कराया. इसके बाद मोहित ने अगली ही गेंद पर वाशिंगटन सुदर को शून्य के स्कोर पर राशिद खान के हाथों कैच आउट कराकर इस ओवर की दूसरी विकेट हासिल की. इस ओवर में मोहित ने केवल 3 रन दिए और हैदराबाद को 162 रनों पर रोक दिया.

हैदराबाद के लिए इस मैच में मयंक अग्रवाल की जगह पर वाशिंगटन सुदर बतौर इम्पैक्ट प्लेयर आए हैं.

16:57 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद के लिए 19वें ओवर में आए 11 रन

हैदराबाद के लिए 19वें ओवर में शाहबाज अहमद और अब्दुल समद मिलकर कुल 11 रन बनाए. शाहबाज ने दर्शन नालकंडे की चौथी गेंद पर छक्के लगाया और 19वें ओवर में 12 रन बनाने में सफलता हासिल की.

16:41 March 31

GT vs SRH Live Updates: 15 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर 122/5

सनराजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं. इस समय शाहबाज अहमद 6 और अब्दुल समद 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक के खेल में गुजरात के गेंदबाज हैदराबाद के बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स लगाने से रोका है. अब अगर बाकी के बचे हुए 5 ओवर में गुजरात लगातार विकेट चटकाती है और हैदराबाद के बल्लेबाज बड़े शॉट्स नहीं लगा पाते तो हैदराबाद का स्कोर 160 से पहले भी रुक सकता है.

16:39 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद को लगा पांचवा झटका

हैदराबाद ने एडेन मार्कराम के रूप में पांचवा विकेट गंवा दिया है. उमेश यादव ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्कराम को 17 रन के निजी स्कोर पर राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया. इस समय एसआरएच का स्कोर 118/5 है.

16:33 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद को लगा चौथा झटका

हैदराबाद की पारी के 14वें ओवर में राशिद खान ने चौथी गेंद पर हेनरिक क्लासेन को 24 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड करके अपने टीम को चौथी सफलता दिलाई. क्लासेन ने 13 गेंदों में 1 चौके रौ 2 छक्कों के साथ 24 रन बनाए.

16:15 March 31

GT vs SRH Live Updates: 10 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर 74/3

हैदराबाद की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल (16), ट्रेविस हेड (19) और अभिषेक शर्मा (29) के रूप में गुजरात ने 3 विकेट हासिल किए हैं. 10 ओवर के खेल में गुजरात टाइंटस के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को ज्यादा हाथ खोलने के मौके नहीं दिए हैं. आगे अगर हैदराबाद के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाते तो वो गुजरात के सामने जीत के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक सकते हैं.

16:08 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद को लगा तीसरा झटका

गुजरात को तीसरी सफलता मोहित शर्मा ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर अभिषेक शर्मा (29) के रूप में दिलाई. अभिषेक शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए.

16:02 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद को लगा दूसरा झटका

ट्रेविस हेड के रूप में हैदराबाद को दूसरा झटका लगा है. वो 7वें ओवर की 4 गेंद पर नूर अहमद का शिकार बने. हेड 19 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए.

15:55 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद ने पावर प्ले में बनाए 56 रन

इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड अब तक 18 रन बना चुके हैं. तो वहीं अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल (16) के रूप में अपना विकेट गंवाया है. 6 ओवर के बाद सनराईजर्स हैदराबाद का स्कोर 56/1 है.

15:49 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद को लगा पहला झटका

अजमतुल्लाह उमरजई ने मयंक अग्रवाल को आउट कर हैदराबाद को पहला झटका दिया. मयंक 17 गेंदों में 16 रन बनाकर 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर दर्शन नालकंडे के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच आउट हुए. हैदराबाद की टीम 4.2 ओवर में 1 विकेट पर 34 रन बना चुकी है.

15:38 March 31

GT vs SRH Live Updates: 3 ओवर हैदराबाद ने बनाए 27 रन

हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल 3 ओवर में बिना विकेट खोए 26 रन बना चुके हैं. हेड 15 और मयंक 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

15:29 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद की बल्लेबाजी हुई शुरू

हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत मंयक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ने की, जबकि गुजरात के लिए पहला ओवर अजमतुल्लाह उमरजई ने डाला. इस ओवर में हैदराबाद ने 11 रन बनाए.

15:11 March 31

GT vs SRH Live Updates: सरनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11

मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.
इंपैक्ट प्लेयर्स - उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, नीतीश रेड्डी, उपेंद्र यादव

15:10 March 31

GT vs SRH Live Updates: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे.
इंपैक्ट प्लेयर्स - साई सुदर्शन, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर

14:39 March 31

GT vs SRH Live Updates: हैदराबाद ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी

इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस मैदान पर आए. इस दौरान हैदराबाद ने टॉस जीता और गुजरात को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. हैदराबाद की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.

इस मैच में गुजरात की टीम ने अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं. गुजरात की प्लेइंग 11 में स्पेंसर जॉनसन और साई किशोर की जगह पर दर्शन नालकंडे और नूर अहमद को जगह मिली है. जबकि हैदराबाद की टीम पिछले मैच की विनिंग टीम के साथ मैदान पर उतरे हैं.

14:23 March 31

GT vs SRH Live Updates

अहमदाबाद: आईपीएल 2024 का 12वां मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात अपने होम ग्राउंड पर हैदराबाद को हराना चाहेगी तो वहीं, हैदराबाद की टीम मुंबई के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.

जीटी और एसआरएच के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले गए हैं. इस दौरान जीटी का पलड़ा भारी रहा है. गुजरात ने 2 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं, हैदराबाद की टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है.

इस सीरीज ने अब तक गुजरात और हैदराबाद दोनों ने अब तक 2-2 मैच खेले है. इन दोनों ही टीमों को अपने 1-1 मैच में हार और 1-1 मैच में जीत नसीब हुई है. इस समय जीटी और एसआरएच दोनों ही टीमों के 2-2 प्वाइंट्स हैं.

इस मैच में गुजरात के लिए शुभमन गिल, राशिद खान, मोहित शर्मा पर सभी की निगाहें रहेंगी तो वहीं, हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और भुवनेश्वर कुमार शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

Last Updated : Mar 31, 2024, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.