धीरज सजवाण, देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल को लेकर महज एक हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में जोर शोर से तैयारियां मुकम्मल की जा रही है. वहीं, उद्घाटन समारोह का फाइनल लेआउट क्या रहेगा? किस तरह से एक भव्य शो होने जा रहा है? इस बारे में आयोजकों ने जानकारी दी.
पीएम मोदी करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आगाज: उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आगाज करेंगे. यह आयोजन उत्तराखंड के लिए इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष का पहला बड़ा आयोजन है. वहीं, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर महज एक हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में इस भव्य समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है.
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी ओपनिंग सेरेमनी: इसी कड़ी में नेशनल गेम्स के इवेंट्स करवा रही दीपाली डिजाइन एंड एक्जीबिट्स कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव कौशिक से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. गौरव कौशिक ने बताया कि देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को ओपनिंग सेरेमनी के लिए पूरी तरह से सजाया जा रहा है. ओपनिंग सेरेमनी अगले मंगलवार यानी 28 जनवरी को होगी.
कल से आर्टिस्ट देंगे परफॉर्मेंस: उन्होंने बताया कि मैदान के बीच में एक 60 फीट ऊंची 365 वीडियो वॉल तैयार की जा रही है. जिस पर लाइट प्रोटेक्शन के माध्यम से फील्ड के हर कोने में वीडियो शो देखा जा सकेगा. इसके अलावा राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इसी वीडियो वॉल के चारों तरफ थ्री लेवल स्टेज तैयार किया जा रहा है, जिस पर कल 3 से 4 हजार आर्टिस्ट अलग-अलग समय में अपनी परफॉर्मेंस देंगे.
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन, पांडवाज बैंड देंगे परफॉर्मेंस: दीपाली डिजाइन के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव कौशिक ने बताया कि ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, सिंगर पवनदीप राजन और लोकप्रिय पांडवाज बैंड भी अपनी परफॉर्मेंस देगा. उन्होंने बताया कि पूरे स्टेडियम में तकरीबन 1000 से 1500 लाइटें इंस्टॉल की जा रही है, जो कि एक भव्य लाइट शो और उसके बाद फायर वर्क्स भी नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाएगी.
सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक श्री जुबिन नौटियाल ने उत्तराखण्ड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर शुभकामनाएं दी हैं।#NationalGamesUttarakhand #GreenGames pic.twitter.com/lPViT1HttH
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) January 21, 2025
नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. जिनके स्टेज साउथ स्टैंड पर बनाया गया है. जबकि, पीएम मोदी के स्टेज के दाहिनी तरफ एक वीआईपी क्षेत्र रखा गया है. उसके बाद प्रेस के लोगों के लिए 200 सीट रिजर्व रखी गई है तो वहीं सामने वाले नॉर्थ स्टैंड में भी लोअर स्टैंड में वीआईपी और अपर स्टैंड में पब्लिक के लिए खुला रखा गया है.
ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे करीब 25,000 लोग: आयोजकों ने बताया कि पूरे देश भर से तकरीबन 25,000 लोग इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे. अलग-अलग राज्यों से तकरीबन 20 से 25 एथलीट और स्पोर्ट्स ऑफिशल्स इस प्रोग्राम में भाग लेंगे. वहीं, फील्ड में एथलीट की परेड का पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुआयना करेंगे और उसके साथ ही उन्हें सलामी भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
- पहली बार राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगी उत्तराखंड की नेटबॉल टीम, कैंप में पसीना बहा रहे खिलाड़ी
- 38वें नेशनल गेम्स के लिए नीरज चोपड़ा का खास संदेश, सक्सेस मंत्रा के साथ दी शुभकामनाएं
- 38वें नेशनल गेम्स को लेकर जल्द जारी होगा ड्रेस कोड, जानिए कैसे लुक में नजर आएंगे खिलाड़ी
- नेशनल गेम्स के शुभारंभ पर लाइव कंसर्ट करेंगे बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, झूमने के लिए रहें तैयार
- 24 जनवरी को पांडवाज बैंड पौड़ी में मचाएगा धूम, शहर भ्रमण करेंगे 'मौली' और 'तेजस्विनी'