देहरादून: 40वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन देहरादून में दो मुकाबले खेले गए. जिसमें गोवा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन की टीम को 183 रनों से और डीवाई पाटिल मुंबई क्रिकेट टीम ने रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया मुंबई क्रिकेट टीम को 178 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की.
उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट: सातवें दिन आयुष क्रिकेट एकेडमी में खेले गए लीग मुकाबले में गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए. जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल क्रिकेट एसोसिएशन की टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा. टीम के ओपनर बल्लेबाज कृष्ण प्रसाद और रोहन कुन्नूमल की जोड़ी के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे वरुण नैयर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
टीम के 4 बल्लेबाज 11 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटने के बाद लक्ष्य का पीछा कर रही केरल क्रिकेट एसोसिएशन की टीम को संभलने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला और पूरी टीम 27.1 ओवरों में महज 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसके चलते गोवा क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच को 183 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.
दूसरा मुकाबला सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में खेला गया, जहां टॉस जीतने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया मुम्बई ने डीवाई पाटिल मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी डीवाई पाटिल की टीम की ठोस शुरुआत के बाद सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर बल्लेबाज मुशीर खान और ऑलराउंडर अयाज खान नाम के दो तूफान आए, जिसने आरबीआई मुम्बई को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया.
टीम के बल्लेबाज मुशीर खान ने 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से शानदार शतक बनाते हुए 112 रनों की पारी खेली. अयाज खान ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और मात्र 37 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से शानदार 92 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. दोनो बल्लेबाजों के दम पर डीवाई पाटिल मुंबई ने 49.4 ओवर खेलकर 10 विकेटों के नुकसान पर 441 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में आरबीआई टीम 43.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर महज 263 रन ही बना सकी.
भारतीय टेस्ट बल्लेबाज सरफराज खान नहीं कर पाए खास: सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में खेले गए मुकाबले में सबकी निगाहें भारतीय टीम के खिलाड़ी सरफराज खान पर थी, जो इस मुकाबले में खास रंग नहीं बिखेर पाए. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सरफराज खान ने 22 गेंदे खेलते हुए 6 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए. वो ज्योत छाया की गेंद पर कैच आउट हो गए. हालांकि फैंस को इंतजार था कि उनके बल्ले से भी एक बड़ी पारी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें: 17 मई से देहरादून गोल्ड कप का आयोजन, 16 से ज्यादा टीमें लेंगी हिस्सा, केएल राहुल का बोलेगा बल्ला