तिरुपति (आंध्र प्रदेश): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद गौतम गंभीर ने इस समय आंध्र प्रदेश में मौजूद हैं. यहां पर गंभीर ने तिरुपति बालाजी के दर्शन किए और मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान गंभीर मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के बारे में खुलकर बात की है.
#WATCH | Tirupati, Andhra Pradesh: Former cricketer and BJP leader Gautam Gambhir offered prayers at the Tirupati Balaji Temple. pic.twitter.com/8PpdLEILfR
— ANI (@ANI) June 30, 2024
गंभीर ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन
आपको बता दें कि गंभीर ने सुबह के वीआईपी ब्रेक के दौरान तिरुमाला श्रीवरु के दर्शन किए. इस मौके पर उन्होंने मंदिर के बाहर मीडिया से बात भी बात की है. गौतम गंभीर ने बात करते हुए कहा कि, टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर 140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित किया है और पूरा देश टीम इंडिया पर इस समय गर्व कर रहा है.
गौतम ने दी टीम इंडिया को बधाई
उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, कोहली और राहुल द्रविड़ को साउथ अफ्रीका पर 7 रनों फाइनल में मिली जीत पर बधाई दी. कोहली और रोहित के रिटायरमेंट पर गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, टी-20 कप जीतने से बेहतर रिटायरमेंट का मौका और क्या हो सकता है? उन्होंने कहा कि दोनों टेस्ट और वनडे के मैच खेलेंगे.
VIDEO | Here's what former cricketer Gautam Gambhir said on the retirement of Rohit Sharma and Virat Kohli from T20 format.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2024
" they both are great players and have done so much for indian cricket. i really want to congratulate and wish them all the best. they still play one day… pic.twitter.com/0lQAd9J3gd
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका 177 रनों का पीछा करते हुए 169 रन ही बना पाई और 7 रनों से मैच हार गई.
गंभीर ने केकेआर को दिलाई थी ट्रॉफी
गंभीर 2007 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे, जिसकी कप्तानी करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी ने की थी. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर के रूप में लौटे और टीम ने तीसरी बार खिताब जीता. इससे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज लखनऊ सुपर जायंट्स के सपोर्ट स्टाफ में भी थे.