ETV Bharat / sports

गौतम गंभीर बोले- केकेआर ने मुझे एक सफल कप्तान बनाया - Gautam Gambhir on KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में साल 2014 और 2016 में दो बार आईपीएल चैंपिंयस बनाने वाले केकेआर के मैन्टॉर गौतम गंभीर ने कहा है कि मैंने केकेआर को सफल नहीं बनाया बल्कि केकेआर ने मुझे एक सफल कप्तान बनाया है. पढे़ं पूरी खबर.

Gautam Gambhir
गौतम गंभीर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 19, 2024, 9:51 PM IST

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स नए स्पॉन्सर, नई जर्सी, नए ऐप लॉन्च और सबसे महत्वपूर्ण रूप से पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के रूप में नए सलाहकार के साथ आगामी आईपीएल के शुरुआती चरण में है.

कोलकाता फ्रेंचाइजी पिछले 10 साल से खिताब जीतने में नाकाम रही है. इस बार वे उस कप्तान को वापस लाकर एक नई शुरुआत करने के लिए बेताब हैं, जिसने उन्हें एक सलाहकार के रूप में बैंगनी जर्सी में दो बार प्रतिष्ठित ट्रॉफी दी थी!

नाइट्स के ड्रेसिंग रूम में मेंटर की भूमिका में वापसी करते हुए पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा, 'केकेआर ने मुझे एक सफल कप्तान के रूप में स्थापित किया है. मैंने केकेआर को सफल नहीं बनाया'.

दिल्ली के पूर्व बाएं हाथ के खिलाड़ी ने कहा, 'जुनून, ईमानदारी, त्याग, निस्वार्थता मैंने तीन लोगों आंद्रे रसेल, रयान टेन डोशेट और सुनील नरेन को देखकर मैंने सीखा है. मुझे संभालना आसान काम नहीं है. तमाम अहंकार, एकपत्नीत्व, अहंकार की समस्याओं के बावजूद, मुझे टीम की कमान सौंपी गई थी और कहा गया कि या तो इसे बनाओ, या इसे तोड़ दो. मैंने शाहरुख खान से ईमानदारी, आत्म-सम्मान और समानता सीखी है. मैंने उनसे रवैया दिखाने की मानसिकता भी सीखी है'.

गंभीर ने टीम की शान के लिए लड़ने का भी दावा किया. उन्होंने कहा, 'मैं वादा करता हूं कि हम आपके गौरव के लिए लड़ेंगे. आपके सम्मान के लिए लड़ेंगे. कृपया हमारा समर्थन करें. हम आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सब कुछ देंगे'.

कप्तान श्रेयस अय्यर के बयान में भी मेंटर की मानसिकता की झलक दिखी. अय्यर चोट के कारण पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे, लेकिन फिटनेस हासिल करने के बाद इस साल शुरू से खेलने को लेकर आश्वस्त हैं. नई जर्सी के अनावरण समारोह के लिए मंच पर बैठे, नाइट कप्तान ने कहा, 'मैं उस टीम का कप्तान बनकर सम्मानित और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं. हमारी टीम में अद्भुत कोच हैं जिन्होंने हमें सिखाया कि चैंपियन कैसे बनें. दोनों कोच और मार्गदर्शक अद्भुत हैं. उम्मीद है कि हम इस बार ट्रॉफी जीत सकेंगे'.

ये भी पढे़ं :-

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स नए स्पॉन्सर, नई जर्सी, नए ऐप लॉन्च और सबसे महत्वपूर्ण रूप से पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के रूप में नए सलाहकार के साथ आगामी आईपीएल के शुरुआती चरण में है.

कोलकाता फ्रेंचाइजी पिछले 10 साल से खिताब जीतने में नाकाम रही है. इस बार वे उस कप्तान को वापस लाकर एक नई शुरुआत करने के लिए बेताब हैं, जिसने उन्हें एक सलाहकार के रूप में बैंगनी जर्सी में दो बार प्रतिष्ठित ट्रॉफी दी थी!

नाइट्स के ड्रेसिंग रूम में मेंटर की भूमिका में वापसी करते हुए पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा, 'केकेआर ने मुझे एक सफल कप्तान के रूप में स्थापित किया है. मैंने केकेआर को सफल नहीं बनाया'.

दिल्ली के पूर्व बाएं हाथ के खिलाड़ी ने कहा, 'जुनून, ईमानदारी, त्याग, निस्वार्थता मैंने तीन लोगों आंद्रे रसेल, रयान टेन डोशेट और सुनील नरेन को देखकर मैंने सीखा है. मुझे संभालना आसान काम नहीं है. तमाम अहंकार, एकपत्नीत्व, अहंकार की समस्याओं के बावजूद, मुझे टीम की कमान सौंपी गई थी और कहा गया कि या तो इसे बनाओ, या इसे तोड़ दो. मैंने शाहरुख खान से ईमानदारी, आत्म-सम्मान और समानता सीखी है. मैंने उनसे रवैया दिखाने की मानसिकता भी सीखी है'.

गंभीर ने टीम की शान के लिए लड़ने का भी दावा किया. उन्होंने कहा, 'मैं वादा करता हूं कि हम आपके गौरव के लिए लड़ेंगे. आपके सम्मान के लिए लड़ेंगे. कृपया हमारा समर्थन करें. हम आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सब कुछ देंगे'.

कप्तान श्रेयस अय्यर के बयान में भी मेंटर की मानसिकता की झलक दिखी. अय्यर चोट के कारण पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे, लेकिन फिटनेस हासिल करने के बाद इस साल शुरू से खेलने को लेकर आश्वस्त हैं. नई जर्सी के अनावरण समारोह के लिए मंच पर बैठे, नाइट कप्तान ने कहा, 'मैं उस टीम का कप्तान बनकर सम्मानित और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं. हमारी टीम में अद्भुत कोच हैं जिन्होंने हमें सिखाया कि चैंपियन कैसे बनें. दोनों कोच और मार्गदर्शक अद्भुत हैं. उम्मीद है कि हम इस बार ट्रॉफी जीत सकेंगे'.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.