रांचीः भारत - इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच आज रांची में शुरू हो रहा है. रांची के जेएसएसीए स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. यह सीरीज का चौथा मैच है. दोनों ही टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मैच को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बता दें कि भारत-इंग्लैड के बीच यह सीरीज का चौथा मैच है. 5 मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाए हुए है. सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था. उसके बाद से दोनों मैच भारत ने शानदार तरीके से जीता. भारतीय टीम चाहेगी रांची टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ले. वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी हर हाल में मैच जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे.
बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी है. बुमराह ने सीरीज में अब तक शानदार गेंदबाजी की है, वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
बता दें कि टेस्ट मैच को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 28 फरवरी तक पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मैच के दौरान 6 आईपीएस, 10 से ज्यादा डीएसपी और 15 सौ से ज्यादा पुलिस बल को व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम और उसके बाहर अलग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. धुर्वा में कंट्रोल रूम बनाया गया है. 20 से ज्यादा लोगों को पुलिसकर्मियों के साथ कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ेंः
विक्रम राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोली बड़ी बात, रांची की पिच को लेकर दिया करारा जवाब
भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मैदान पर बहाया पसीना, स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम