नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 में सिर्फ 10 दिन बचे हैं सभी टीमें इसके लिए अपनी रणनीती बना रही है. विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड़ का ऐलान हो चुका है और सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि टी20 विश्व कप में भारत के लिए खेलने वाले 11 खिलाड़ी कौन होंगे. क्या संजू सैमसन को मौका मिलेगा या फिर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज में से किसको शामिल किया जाएगा इस पर भी चर्चा हो रही है.
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी प्लेइंग-11 चुनी है. युवराज उस विजेता टीम के सदस्यों में से एक युवराज थे जब भारत ने 2007 विश्व कप जीता था. उसी विश्व कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड पर 6 छक्के लगाए थे. युवराज सिंह एक बार फिर भारत के हाथ में वह ट्रॉफी देखना चाहते हैं.
संजू सैमसन की जगह पंत को तरजीह
फिलहाल युवराज सिंह ने अपनी प्लेइंग-11 चुनी है वह इन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप में देखना चाहते हैं. युवराज सिंह ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 के लिए चुना है. युवराज ने कहा, ''मैं शायद ऋषभ को चुनूंगा, जाहिर तौर पर संजू भी शानदार फॉर्म में है, लेकिन ऋषभ बाएं हाथ का खिलाड़ी है, और मेरा मानना है कि ऋषभ में भारत के लिए मैच जीतने की काफी क्षमता है, जो उसने अतीत में किया है. इसके अलावा उन्होंने ओपनिंग के लिए ऋषभ पंत और रोहित शर्मा को चुना हैं.
इन खिलाड़ियों को किया बाहर
पंत ने अपनी प्लेइंग-11 में रविंद्र जडेजा को मौका नहीं दिया है. इसके अलावा उन्होंने कुलदीप यादव और अक्षर पटेल दोनों को भी प्लेइंग-11 से बाहर रखा है. संजू भी उनकी प्लेइंग-11 टीम का हिस्सा नहीं है. ऑलराउंडर में उन्होंने रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जगह शिवम दुबे को प्लेइंग-11 के लिए चुना है. शिवम दुबे की हिटिंग क्षमता पर उन्हें ज्यादा भरोसा है.
आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी की लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे उप-कप्तान हार्दिक पंड्या की फॉर्म को लेकर चिंताओं के बावजूद, युवराज को भरोसा है वह टी20 विश्व कप में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे. हालांकि पंड्या ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी फॉर्म को फिर से हासिल करने के संकेत दिए हैं, लेकिन उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन औसत से नीचे रहा है, उन्होंने 14 मैचों में केवल 216 रन बनाए हैं.
युवराज सिंह की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और
भारतीय टीम का स्क्वाड़
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज