नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांंबली की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल थी, जो फैंस को काफी परेशान कर रही थी. इंटरनेट पर वायरल वीडियो नें विनोद कांबली काफी कमजोर दिखाई दे रहे हैं यहां तक कि वह खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और उसके लिए आस-पास के लोगों को खड़े होने के लिए मदद मांगते हुए नजर आ रहे थे. इस वीडियो का अब विनोद कांबली ने खंडन कर दिया है.
If you grew up in the 90s, you likely remember Vinod Kambli for his aggressive batting and flamboyant style at the crease. A video has surfaced on social media showing him struggling to walk steadily, sparking concern, sympathy for his current health condition. #bcci #TeamIndia pic.twitter.com/Sarfjgpdbq
— Vinay Kulkarni (@Vinaykulkarni91) August 6, 2024
विनोद कांबली ने दिया हेल्थ पर बड़ा अपडेट
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस वीडियो का पूरी तरह से खंडन कर दिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो क्रिकेटर विनोद कांबली ने कहा है कि वो पूरी तरह से ठीक हैं. इन वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहीं वीडियो पर आप भरोसा ना करें, मेरे साथ सब कुछ ठीक है.
इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए क्योंकि, भारतीय टीम के लिए खेल चुके कांबली इस हालत में थे कि उनसे सड़क पर खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा. इतना ही नहीं एक व्यक्ति उनको सहारा देता था उसके बाद भी वह खड़े नहीं हो पाते थे और फिर दूसरा व्यक्ति आकर उनको सहारा देता था. तब भी वह सही से खड़े नहीं हो पाते और सहारे से उन्हें बैठने के लिए एक जगह पर भेजा जाता था.
It's extremely sad to learn that Graham Thorpe is no longer with us. His reputation as a naturally gifted, free-flowing batter who played fearlessly and with flair, always stood out. Sending my heartfelt condolences to his family and close ones. Rest in peace, Graham.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 5, 2024
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी सेहत के प्रति सहानुभूति जता रहे थे. कुछ फैंस तो सचिन तेंदुलकर से भी उनकी मदद की गुहार लगा रहे थे. एक यूजर ने लिखा कि, आपके मित्र विनोद कांबली बहुत बीमार हैं. सारी बातें भूलकर उनकी मदद कीजिए. कोई विकल्प नहीं है या केवल शोक संदेश भेजना था.
बता दें, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली एक अच्छे दोस्त माने जाते था इनकी दोस्ती जग जाहिर था. मास्टर ब्लास्टर और सचिन की एक पार्टनरशिप भी काफी मशहूर है. सचिन और कांबली ने मुंबई में आजाद मैदान पर सेंट जूनियर हाई स्कूल के खिलाफ 664 रनों की साझेदारी बनाई थी. उस समय यह किसी भी आयू वर्ग में सबसे बड़ी पारी थी. उस भागीदारी के दौरान सचिन 326 और विनोद कांबली 349 रन पर नाबाद रहे थे.
विनोद कांबली एक बार एक इंटरव्यू में बीसीसीआई का बहुत शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने बताया था कि बीसीसीआई की दी हुई पेंशन से ही उनका खर्चा चलता है. बता दें, विनोद कांबली ने अपने क्रिकेट करियर में 17 टेस्ट और 104 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इसके साथ ही वनडे और टेस्ट में उनके नाम 4 शतक हैं. टेस्ट में उनके नाम 1084 रन और वनडे में 14 अर्धशतकों की बदौलत कुल 2477 रन हैं.