ETV Bharat / sports

दिलीप ट्रॉफी में ये विदेशी खिलाड़ी ले चुके हैं हिस्सा, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के क्रिकेटर्स भी लिस्ट में मौजूद - Duleep Trophy - DULEEP TROPHY

Foreign Cricket Who played in Duleep Trophy: भारत का अपना घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी इन दिनों खेला जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के इस घरेलू टूर्नामेंट में कई बड़े-बड़े विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा ले चुके हैं. नहीं जानते तो पढ़िए पूरी खबर...

Duleep Trophy
दिलीप ट्रॉफी (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 18, 2024, 10:08 AM IST

नई दिल्ली: भारत में इन दिनों दिली ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है. ये भारत का घरेलू टूर्नामेंट है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और बल्ले और गेंद के साथ अपना जलवा बिखेर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दिलीप ट्रॉफी में भारत के खिलाड़ियों के अलावा 9 विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा ले चुके हैं. नहीं तो, आज हम आपको उन्हीं विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने भारत में आकर दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया है.

ये बड़े खिलाड़ी ले चुके हैं दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा
भारत में आकर दिलीप ट्रॉफी खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों श्रीलंका के पूर्व लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर रंगना हैराथ, इंग्लैंड के पूर्व दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और इस समय अफगानिस्तान के कौच जोनथन ट्रॉट, जिम्बाब्वे के पूर्व स्टार क्रिकेटर हैमिल्टन मसाकाद्जा, बांग्लादेश के स्टार स्पिनर अब्दुर रज्जाक जैसे भी हिस्सा ले चुके हैं.

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन (IANS PHOTO)

दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
रॉय गिलक्रिस्ट : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रॉय गिलक्रिस्ट भी दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले चुके हैं. उन्होंने साउथ जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए दलीप ट्रॉफी 1962-63 में भाग लिया था. उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी और उन्होंने 116 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे. इनके अलवा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज चेस्टर डोनाल्ड वॉटसन दिलीप ट्रॉफी 1962-63नॉर्थ ज़ोन टीम की ओर से हिस्सा ले चुके हैं. तो वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर स्वेन कॉनराड स्टेयर्स दिलीप ट्रॉफी 1962-63 वेस्ट ज़ोन टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

दिलीप ट्रॉफी में हिस्ला लेने वाले बांग्लादेश के खिलाड़ी
भारत में खेली गई दिलीप ट्रॉफी 2004-05 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इलेवन ने हिस्सा लिया था. इस टीम में बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल मौजूद थे, जिनके हाथ में टीम की कमान थी. इनके अलावा अल सहरियार, नफीस इकबाल, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मंजरुल इस्लाम, सगीर हुसैन, अब्दुर रज्जाक, अनवर हुसैन मोनिर, नजमुल हुसैन, तल्हा जुबैर भी टीम का हिस्सा था. इस सीजन इस टीम को एक हार और एक ड्रॉ मिला, जिससे उनका सफर टूर्नामेंट में जल्द खत्म हो गया.

दिलीप ट्रॉफी में हिस्ला लेने वाले जिम्बाब्वे के खिलाड़ी
दिलीप ट्रॉफी 2005-06 में जिम्बाब्वे प्रेसिडेंट इलेवन की टीम भी हिस्सा ले चुके हैं. जिसके कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा थे. ये टीम अपने दोनों लीग मैच हार गई और जल्द ही बाहर हो गई. इस टीम में मसराकाद्जा के अलावा एंडी ब्लिगनॉट, नील फरेरा, टेरेंस डफिन, कीथ डेबेंग्वा, चार्ल्स कॉवेंट्री, वुसुमुजी सिबांडा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), डायन इब्राहिम, वेडिंगटन मवेन्गा, ब्लेसिंग महवायर, प्रॉस्पर उत्सेया, ग्रीम क्रेमर, एंटनी आयरलैंड मौजूद थे.

रंगना हैराथ श्रीलंका टीम के साथ
रंगना हैराथ श्रीलंका टीम के साथ (IANS PHOTO)

दिलीप ट्रॉफी में हिस्ला लेने वाले श्रीलंका के खिलाड़ी
श्रीलंका ए की टीम दलीप ट्रॉफी 2006-07 सीजन में भाग ले चुके हैं. इस टीम के कप्तान थिलन समरवीरा थे. इस टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन दिलीप ट्रॉफी 2006-07 के फाइनल में उसे नॉर्थ जोन ने 8 विकेट से हरा दिया था. थिलन समरवीरा के अलावा इस टीम में जेहान मुबारक, माइकल वंडोर्ट, महेला उदावते, जीवन मेंडिस, मलिंथा वर्नापुरा, कौशल सिल्वा, उपुल चंदना, रंगना हेराथ, चमारा सिल्वा, धम्मिका प्रसाद, थरंगा लक्षिता, अकालंगा गणेगामा, इशारा अमरसिंघे, कोसला कुलसेकरा भी खेल चुके हैं.

आदिल राशीद
आदिल राशीद (IANS PHOTO)

दिलीप ट्रॉफी में हिस्ला लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी
भारत में आयोजित हुई दलीप ट्रॉफी 2007-08 में इंग्लैंड ए टीम ने हिस्सा लिया था. इस टीम की कमान माइकल यार्डी के हाथों में थी. इस टीम अच्छा खेली लेकिन फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई. इस टीम में केविन पीटरसन, मोंटी पनेसर, जोनाथन ट्रॉट और आदिल राशिद जैसे बड़े नाम भी शामिल थे. टीम में माइकल कारबेरी, जो डेनली, जेम्स फोस्टर, जेम्स हिल्ड्रेथ, एड जॉयस, जोनाथन ट्रॉट, स्टीवन डेविस, माइकल यार्डी (कप्तान), स्टीव किर्बी, ग्राहम ओनियंस, मोंटी पनेसर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, कबीर अली, एलन रिचर्डसन, चार्ली श्रेक, केविन पीटरसन भी खेल चुके हैं.

ये खबर पढ़ें : UNS इंडियन ने पिथौरागढ़ हरिकेन को लो स्कोरिंग मैच में रौंदा, आर्यन शर्मा ने खेली बेहतरीन पारी, अग्रिम तिवारी रहे हीरो

नई दिल्ली: भारत में इन दिनों दिली ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है. ये भारत का घरेलू टूर्नामेंट है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और बल्ले और गेंद के साथ अपना जलवा बिखेर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दिलीप ट्रॉफी में भारत के खिलाड़ियों के अलावा 9 विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा ले चुके हैं. नहीं तो, आज हम आपको उन्हीं विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने भारत में आकर दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया है.

ये बड़े खिलाड़ी ले चुके हैं दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा
भारत में आकर दिलीप ट्रॉफी खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों श्रीलंका के पूर्व लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर रंगना हैराथ, इंग्लैंड के पूर्व दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और इस समय अफगानिस्तान के कौच जोनथन ट्रॉट, जिम्बाब्वे के पूर्व स्टार क्रिकेटर हैमिल्टन मसाकाद्जा, बांग्लादेश के स्टार स्पिनर अब्दुर रज्जाक जैसे भी हिस्सा ले चुके हैं.

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन (IANS PHOTO)

दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी
रॉय गिलक्रिस्ट : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रॉय गिलक्रिस्ट भी दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले चुके हैं. उन्होंने साउथ जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए दलीप ट्रॉफी 1962-63 में भाग लिया था. उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी और उन्होंने 116 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे. इनके अलवा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज चेस्टर डोनाल्ड वॉटसन दिलीप ट्रॉफी 1962-63नॉर्थ ज़ोन टीम की ओर से हिस्सा ले चुके हैं. तो वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर स्वेन कॉनराड स्टेयर्स दिलीप ट्रॉफी 1962-63 वेस्ट ज़ोन टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

दिलीप ट्रॉफी में हिस्ला लेने वाले बांग्लादेश के खिलाड़ी
भारत में खेली गई दिलीप ट्रॉफी 2004-05 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इलेवन ने हिस्सा लिया था. इस टीम में बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल मौजूद थे, जिनके हाथ में टीम की कमान थी. इनके अलावा अल सहरियार, नफीस इकबाल, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मंजरुल इस्लाम, सगीर हुसैन, अब्दुर रज्जाक, अनवर हुसैन मोनिर, नजमुल हुसैन, तल्हा जुबैर भी टीम का हिस्सा था. इस सीजन इस टीम को एक हार और एक ड्रॉ मिला, जिससे उनका सफर टूर्नामेंट में जल्द खत्म हो गया.

दिलीप ट्रॉफी में हिस्ला लेने वाले जिम्बाब्वे के खिलाड़ी
दिलीप ट्रॉफी 2005-06 में जिम्बाब्वे प्रेसिडेंट इलेवन की टीम भी हिस्सा ले चुके हैं. जिसके कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा थे. ये टीम अपने दोनों लीग मैच हार गई और जल्द ही बाहर हो गई. इस टीम में मसराकाद्जा के अलावा एंडी ब्लिगनॉट, नील फरेरा, टेरेंस डफिन, कीथ डेबेंग्वा, चार्ल्स कॉवेंट्री, वुसुमुजी सिबांडा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), डायन इब्राहिम, वेडिंगटन मवेन्गा, ब्लेसिंग महवायर, प्रॉस्पर उत्सेया, ग्रीम क्रेमर, एंटनी आयरलैंड मौजूद थे.

रंगना हैराथ श्रीलंका टीम के साथ
रंगना हैराथ श्रीलंका टीम के साथ (IANS PHOTO)

दिलीप ट्रॉफी में हिस्ला लेने वाले श्रीलंका के खिलाड़ी
श्रीलंका ए की टीम दलीप ट्रॉफी 2006-07 सीजन में भाग ले चुके हैं. इस टीम के कप्तान थिलन समरवीरा थे. इस टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन दिलीप ट्रॉफी 2006-07 के फाइनल में उसे नॉर्थ जोन ने 8 विकेट से हरा दिया था. थिलन समरवीरा के अलावा इस टीम में जेहान मुबारक, माइकल वंडोर्ट, महेला उदावते, जीवन मेंडिस, मलिंथा वर्नापुरा, कौशल सिल्वा, उपुल चंदना, रंगना हेराथ, चमारा सिल्वा, धम्मिका प्रसाद, थरंगा लक्षिता, अकालंगा गणेगामा, इशारा अमरसिंघे, कोसला कुलसेकरा भी खेल चुके हैं.

आदिल राशीद
आदिल राशीद (IANS PHOTO)

दिलीप ट्रॉफी में हिस्ला लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी
भारत में आयोजित हुई दलीप ट्रॉफी 2007-08 में इंग्लैंड ए टीम ने हिस्सा लिया था. इस टीम की कमान माइकल यार्डी के हाथों में थी. इस टीम अच्छा खेली लेकिन फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई. इस टीम में केविन पीटरसन, मोंटी पनेसर, जोनाथन ट्रॉट और आदिल राशिद जैसे बड़े नाम भी शामिल थे. टीम में माइकल कारबेरी, जो डेनली, जेम्स फोस्टर, जेम्स हिल्ड्रेथ, एड जॉयस, जोनाथन ट्रॉट, स्टीवन डेविस, माइकल यार्डी (कप्तान), स्टीव किर्बी, ग्राहम ओनियंस, मोंटी पनेसर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, कबीर अली, एलन रिचर्डसन, चार्ली श्रेक, केविन पीटरसन भी खेल चुके हैं.

ये खबर पढ़ें : UNS इंडियन ने पिथौरागढ़ हरिकेन को लो स्कोरिंग मैच में रौंदा, आर्यन शर्मा ने खेली बेहतरीन पारी, अग्रिम तिवारी रहे हीरो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.