ETV Bharat / sports

महाराजा ट्रॉफी टूर्नामेंट में रोमांच का तड़का, टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुए ट्रिपल सुपर ओवर - Maharaja Trophy 2024

कर्नाटक सुपर लीग में एक मैच के दौरान रोमांच चरम पर पहुंच गया. जब हुबली टाइगर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम के मैच के दौरान 3 सुपर ओवर कराने पडे. यह पहली बार था जब एक ही मैच में तीन बार सुपर ओवर कराए गए हों. पढ़ें पूरी खबर..

Maharaja T20 Trophy
महाराजा ट्रॉफी टूर्नामेंट (Screen Grab)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 24, 2024, 9:06 AM IST

नई दिल्ली : टी20 फॉर्मेट को प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए जाना जाता है. महाराजा टी20 ट्रॉफी लीग 2024 में कुछ ऐसा ही शानदार मुकाबला देखने को मिला जहां, रोमांच चरम पर था. कर्नाटक में खेली जा रही इस लीग में मैच का नजीजा निकालने के लिए तीन-तीन सुपर ओवर मैच खेले गए तब जाकर आखिर में मैच का नतीजा निकला और आखिर में टाइगर्स की टीम को जीत मिली.

पहला सुपर ओवर
पहले बल्लेबाजी करते हुए, ब्लास्टर्स ने पहले सुपर ओवर में 10 रन बनाए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लविश कुशाल को कुल स्कोर का बचाव करने का काम सौंपा गया. टाइगर्स को आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे और मनीष पांडे ने हवा में शॉट खेला. लैविश कैच पकड़ने में विफल रहे, लेकिन समय रहते गेंद को कीपर के छोर पर फेंक दिया, जिससे पीछा करने वाली टीम को केवल एक रन ही मिल पाया. स्कोर एक बार फिर बराबर हो गया और मैच अगहले सुपर ओवर की तरफ चला गया.

दूसरा सुपर ओवर
मैच का दूसरा सुपर ओवर भी काफी रोमांच से भरा रहा. टाइगर्स ने इस बार पहले बल्लेबाजी की और ब्लास्टर्स के तेज गेंदबाज ज्ञानेश्वर नवीन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पूरे ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं खाई, लेकिन मनीष पांडे ने लगातार तीन डबल रन बनाकर टीम को 8/0 के कुल स्कोर तक पहुंचाया. कुल स्कोर का बचाव करते हुए, टाइगर्स के तेज गेंदबाज विद्वाथ कवरप्पा ने भी सिर्फ 8 रन ही दिए . इसके साथ ही स्कोर एक बार फिर टाई हो गया.

तीसरा सुपर ओवर
तीसरे सुपर ओवर में आखिरकार एक टीम को जीत मिल ही गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लास्टर्स ने एक विकेट खोकर 12 रन का स्कोर बनाया. बंगाल टाइगर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मनवंत कुमार की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मैच जीत लिया. उन्होंने चार गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें : कोहली की जर्सी 40 लाख में नीलाम, धोनी से महंगा बिका रोहित का बल्ला, क्या होगा इस पैसे का ?

नई दिल्ली : टी20 फॉर्मेट को प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए जाना जाता है. महाराजा टी20 ट्रॉफी लीग 2024 में कुछ ऐसा ही शानदार मुकाबला देखने को मिला जहां, रोमांच चरम पर था. कर्नाटक में खेली जा रही इस लीग में मैच का नजीजा निकालने के लिए तीन-तीन सुपर ओवर मैच खेले गए तब जाकर आखिर में मैच का नतीजा निकला और आखिर में टाइगर्स की टीम को जीत मिली.

पहला सुपर ओवर
पहले बल्लेबाजी करते हुए, ब्लास्टर्स ने पहले सुपर ओवर में 10 रन बनाए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लविश कुशाल को कुल स्कोर का बचाव करने का काम सौंपा गया. टाइगर्स को आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे और मनीष पांडे ने हवा में शॉट खेला. लैविश कैच पकड़ने में विफल रहे, लेकिन समय रहते गेंद को कीपर के छोर पर फेंक दिया, जिससे पीछा करने वाली टीम को केवल एक रन ही मिल पाया. स्कोर एक बार फिर बराबर हो गया और मैच अगहले सुपर ओवर की तरफ चला गया.

दूसरा सुपर ओवर
मैच का दूसरा सुपर ओवर भी काफी रोमांच से भरा रहा. टाइगर्स ने इस बार पहले बल्लेबाजी की और ब्लास्टर्स के तेज गेंदबाज ज्ञानेश्वर नवीन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पूरे ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं खाई, लेकिन मनीष पांडे ने लगातार तीन डबल रन बनाकर टीम को 8/0 के कुल स्कोर तक पहुंचाया. कुल स्कोर का बचाव करते हुए, टाइगर्स के तेज गेंदबाज विद्वाथ कवरप्पा ने भी सिर्फ 8 रन ही दिए . इसके साथ ही स्कोर एक बार फिर टाई हो गया.

तीसरा सुपर ओवर
तीसरे सुपर ओवर में आखिरकार एक टीम को जीत मिल ही गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लास्टर्स ने एक विकेट खोकर 12 रन का स्कोर बनाया. बंगाल टाइगर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मनवंत कुमार की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मैच जीत लिया. उन्होंने चार गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें : कोहली की जर्सी 40 लाख में नीलाम, धोनी से महंगा बिका रोहित का बल्ला, क्या होगा इस पैसे का ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.