ETV Bharat / sports

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ओलंपिक क्वालीफायर में यूक्रेन से हारी, कोटे के लिए रैंकिंग पर निर्भर - Paris Olympics Qualifier - PARIS OLYMPICS QUALIFIER

अनुभवी दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भक्त सहित भारत की महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम को शुक्रवार को तुर्की के अंताल्या में अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर के प्री-क्वार्टर फाइनल चरण में निचली रैंकिंग वाली यूक्रेनी टीम से चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा. पढे़ं पूरी खबर.

DEEPIKA KUMARI
दीपिका कुमारी (Getty Image)
author img

By PTI

Published : Jun 14, 2024, 10:38 PM IST

अंताल्या (तुर्की) : दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत की भारतीय महिला रिकर्व टीम शुक्रवार को यहां अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर के प्री क्वार्टरफाइनल में बढ़त गंवाकर निचली रैंकिंग पर काबिज यूक्रेन से 3-5 से उलटफेर का शिकार हो गई.

पांचवें वरीय के तौर पर क्वालीफाई करने वाली भारतीय टीम को प्री क्वार्टरफाइनल में बाई मिली थी जिससे उसे पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने के लिए एलिमिनेशन दौर में दो जीत की दरकार थी. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करेगी.

लेकिन विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम यूक्रेन की वेरोनिका मार्चेंको, अनास्तासिया पावलोवा और ओल्हा चेबोतारेंको की तिकड़ी से 3-1 की बढ़त गंवाकर 3-5 (51-51, 55-52, 53-54, 52-54) से हार गई. यूक्रेन की टीम विश्व रैंकिंग में भारत से 10 पायदान नीचे है. भारत को भजन और अंकिता के कम अनुभव का खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि दोनों धैर्य नहीं दिखा सकीं.

पुरुष टीम की क्वालीफाइंग स्पर्धा शनिवार को होगी जिसमें 46 टीमों के बीच कड़ी स्पर्धा होगी क्योंकि सिर्फ तीन कोटे दाव पर लगे होंगे. व्यक्तिगत कोटा हासिल करने की स्पर्धा रविवार को होंगी. 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में 80 से ज्यादा देशों के 300 से अधिक रिकर्व तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं.

भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम हालांकि अब भी रैंकिंग के जरिए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकती है. क्वालीफिकेशन नियम में नए संशोधन के अनुसार क्वालीफायर से कट हासिल नहीं करने की स्थिति में विश्व तीरंदाजी रैंकिंग में शीर्ष दो देश ओलंपिक से पहले कट हासिल कर लेंगे.

भारतीय महिला टीम इस समय आठवीं रैंकिंग पर काबिज है. दक्षिण कोरिया, जर्मनी, फ्रांस, मेक्सिको, अमेरिका रैंकिंग में भारत से आगे हैं और पहले ही पेरिस के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

दुनिया की दूसरे नंबर की टीम चीन और सातवें नंबर की चीनी ताइपे ही भारत से आगे हैं और दोनों यहां अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर में क्वार्टरफाइनल में हैं जिससे टीम कोटा हासिल करने से महज एक जीत दूर हैं. अगर ये दोनों टीम कोटा हासिल कर लेती हैं तो भारत रैंकिंग के जरिए टीम कोटा हासिल करने के लिए मजबूत स्थिति में होगा.

ये भी पढे़ं :-

अंताल्या (तुर्की) : दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भकत की भारतीय महिला रिकर्व टीम शुक्रवार को यहां अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर के प्री क्वार्टरफाइनल में बढ़त गंवाकर निचली रैंकिंग पर काबिज यूक्रेन से 3-5 से उलटफेर का शिकार हो गई.

पांचवें वरीय के तौर पर क्वालीफाई करने वाली भारतीय टीम को प्री क्वार्टरफाइनल में बाई मिली थी जिससे उसे पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने के लिए एलिमिनेशन दौर में दो जीत की दरकार थी. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करेगी.

लेकिन विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम यूक्रेन की वेरोनिका मार्चेंको, अनास्तासिया पावलोवा और ओल्हा चेबोतारेंको की तिकड़ी से 3-1 की बढ़त गंवाकर 3-5 (51-51, 55-52, 53-54, 52-54) से हार गई. यूक्रेन की टीम विश्व रैंकिंग में भारत से 10 पायदान नीचे है. भारत को भजन और अंकिता के कम अनुभव का खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि दोनों धैर्य नहीं दिखा सकीं.

पुरुष टीम की क्वालीफाइंग स्पर्धा शनिवार को होगी जिसमें 46 टीमों के बीच कड़ी स्पर्धा होगी क्योंकि सिर्फ तीन कोटे दाव पर लगे होंगे. व्यक्तिगत कोटा हासिल करने की स्पर्धा रविवार को होंगी. 26 जुलाई से शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में 80 से ज्यादा देशों के 300 से अधिक रिकर्व तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं.

भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम हालांकि अब भी रैंकिंग के जरिए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकती है. क्वालीफिकेशन नियम में नए संशोधन के अनुसार क्वालीफायर से कट हासिल नहीं करने की स्थिति में विश्व तीरंदाजी रैंकिंग में शीर्ष दो देश ओलंपिक से पहले कट हासिल कर लेंगे.

भारतीय महिला टीम इस समय आठवीं रैंकिंग पर काबिज है. दक्षिण कोरिया, जर्मनी, फ्रांस, मेक्सिको, अमेरिका रैंकिंग में भारत से आगे हैं और पहले ही पेरिस के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

दुनिया की दूसरे नंबर की टीम चीन और सातवें नंबर की चीनी ताइपे ही भारत से आगे हैं और दोनों यहां अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर में क्वार्टरफाइनल में हैं जिससे टीम कोटा हासिल करने से महज एक जीत दूर हैं. अगर ये दोनों टीम कोटा हासिल कर लेती हैं तो भारत रैंकिंग के जरिए टीम कोटा हासिल करने के लिए मजबूत स्थिति में होगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.