भुवनेश्वर (ओडिशा) : भारतीय महिला हॉकी टीम और अमेरिका के बीच यहां खेले गए एफआईएच महिला प्रो लीग के लीग मैच में भारत ने अमेरिका को 3-1 से रौंदकर टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने अमेरिका से पिछले महीने रांची में ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में 0-1 से मिली हार का भी बदला लिया, जिसे जीतकर अमेरिका ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था जबकि भारत चूक गया था.
भारत ने पूरे मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और लगातार 3 मैच हारने के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की. भारत की इस जीत की हीरो दीपिका रहीं, जिन्होंने दूसरे हाफ शानदार फिल्ड गोल किया.
भारत ने अमेरिका को 3-1 से हराया
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच महिला प्रो लीग के पहले दौर के अपने आखिरी मैच में अमेरिका को 3-1 से हराया. भारत की ओर से वंदना कटारिया(9वें मिनट), दीपिका (26वें मिनट) और सलीमा टेटे (56वें मिनट) ने शानदार गोल दागे. वहीं, अमेरिका की कार्ल्स सन्ने 42वें मिनट में अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल करने में सफल रहीं और इस तरह भारत ने मैच को 3-1 से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला. टीम इंडिया अब 12 फरवरी को दूसरे दौर का अपना पहला मैच चीन के खिलाफ खेलेगी.
हाफ टाइम तक भारत 2-0 से रहा आगे
भारतीय टीम ने तेज आक्रमण के साथ मैच की शुरुआत की. खेल के शुरू होने के 90 सेकंड में ही भारत को पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे वो गोल में तब्दील करने में नाकामयाब रहा. लेकिन इसके बाद 9वें मिनट में वंदना कटारिया ने शानदार गोल कर भारत को अमेरिका से 1-0 से आगे कर दिया. इसके बाद 26वें मिनट में दीपिका ने शानदार फिल्ड गोल कर हाफ टाइम से पहले भारत की लीड को 2-0 कर दिया.
दीपिका बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
भारत की स्टार खिलाड़ी दीपिका ने 26वें मिनट में अपनी टीम के शानदार गोल दाना. उनके इस हैरतअंगैज गोल और पूरे मैच में उनके बेहतरीन खेल को प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.