भुवनेश्वर (ओडिशा) : भारत और स्पेन के बीच शनिवार को यहां खेले गए एफआईएच प्रो लीग मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की बदौलत स्पेन को 4-1 से करारी शिकस्त दी.
भारत ने पूरे मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और मैच के 7वें मिनट में ही मिले पेनल्टी कॉर्नर को हरमनप्रीत ने गोल पोस्ट में डालकर भारत के लिए पहला गोल स्कोर किया. इसके बाद भी भारत ने आक्रमण खेल जारी रखा और स्पेन पर कई हमले किए. फिर मैच के 20वें मिनट में भारत को मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपनी टीम को स्पेन से 2-0 से आगे कर दिया. अपना 199वां मैच खेल रहे हरमनप्रीत ने इसके साथ ही पेनाल्टी कार्नर पर अपने गोल की संख्या 150 पर पहुंचा दी.
भारत के स्टार खिलाड़ी जुगराज सिंह ने भी मैच में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर शानदार गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया. हाफ टाइम तक भारत 3-0 से आगे हो गया और उसने मैच पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया.
तीसरे क्वार्टर के शुरू होते ही स्पेन ने तेज खेलना शुरू किया, जिसका उसे फायदा भी मिला. 34वें मिनट में स्पेन को मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर मार्क मिरालेस ने अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया. तीसरे क्वार्टर में इसके बाद कोई भी टीम गोल स्कोर नहीं कर सकी.
चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने शुरुआत से ही एक-दूसरे पर कई हमले किए. ललित कुमार उपाध्याय ने 50वें मिनट में शानदार गोल दागकर भारत की आसान जीत सुनिश्चित की और भारत ने 4-1 से मैच को जीत लिया. भारत अब अपने अगले मैच में रविवार को नीदरलैंड से भिड़ेगा.