ETV Bharat / sports

एफआईएच प्रो लीग 2024 की शुरुआत से पहले देखिए पूरा शेड्यूल, जानिए कब-किससे होंगे भारत के मैच - Indian womens hockey team

भारत में 3 फरवरी से हॉकी का जबरदस्त डोज फैंस को देखने के लिए मिलने वाला है. एफआईएच प्रो लीग की शुरुआत हो रही है, जिसमें भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया और चीन जैसी बड़ी टीमों को टक्कर देती हुई नजर आएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2024, 12:21 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया की ओर से भारत में एफआईएच प्रो लीग 2024 की शुरूआत होने वाली है. महिला एफआईएच प्रो लीग की शुरुआत 3 फरवरी से हो रही है. इस लीग का पहला चरण 3 से 9 फरवरी तक भुवनेश्वर में खेला जाआगा जबकि दूसरे चरण के मैच 12 से 18 फरवरी के बीच राउरकेला में खेले जाएंगे.

कब और किससे होगें भारत के मैच
पहले दौर के मैच - इस लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम को अपना पहला मैच 3 फरवरी को भुवनेश्वर में चीन के खिलाफ खेलना है. टीम इंडिया दूसरे मैच में 4 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से इंडिया 7 फरवरी को दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. यूनाइटेड स्टेट्स (यूएसए) के साथ भारतीय टीम अपना चौथा मैच 9 फरवरी को खेलने वाली है. ये सभी मैच भुवनेश्वर में खेले जाएंगे. इन सभी मैचों के प्रसारण का समय भारतीय समयानुसार रात 7.30 बजे से होगा.

दूसरे दौर के मैच - भारत दूसरे दौर का पहला मैच 12 फरवरी को चीन के साथ खेलेगी. दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ 14 फरवरी को होगा. भारतीय महिला हॉकी टीम 17 फरवरी को अपना तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. चौथे मैच में यूएस की टीम के साथ 18 फरवरी को टीम इंडिया भिड़ेगी. ये सभी मैच राउरकेला में खेले जाएंगे. इन सभी मैचों के प्रसारण का समय भारतीय समयानुसार रात 7.30 बजे से होगा हैं.

कितनी टीम लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा
इस टूर्नामेंट में भारत, चीन, यूएए, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन पांचों टीमों के बीच में से अंत में विजेता का फैसला होगा. भारत की टीम इस टूर्नामेंट में होम एंडवांटेज का फायदा उठा सकती है. उन्हें अपने घरेलू दर्शकों का भी फायदा मिलेगा. भारत दोनों चरणों में हर टीम से 2-2 बार खेलता हुआ नजर आएगा.

भारतीय महिला हॉकी टीम

गोलकीपर: सविता (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम .

डिफेंडर: गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री .

मिडफील्डर: निशा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, नवनीत कौर, सलीमा टेटे, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर, सुनेलिता टोप्पो.

फॉरवर्ड: मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, दीपिका,वंदना कटारिया (उपकप्तान), शर्मिला देवी.

ये खबर भी पढ़ें : हॉकी 5s महिला विश्व कप : नीदरलैंड ने फाइनल मुकाबले में भारत को 7-2 से हराया

नई दिल्ली: हॉकी इंडिया की ओर से भारत में एफआईएच प्रो लीग 2024 की शुरूआत होने वाली है. महिला एफआईएच प्रो लीग की शुरुआत 3 फरवरी से हो रही है. इस लीग का पहला चरण 3 से 9 फरवरी तक भुवनेश्वर में खेला जाआगा जबकि दूसरे चरण के मैच 12 से 18 फरवरी के बीच राउरकेला में खेले जाएंगे.

कब और किससे होगें भारत के मैच
पहले दौर के मैच - इस लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम को अपना पहला मैच 3 फरवरी को भुवनेश्वर में चीन के खिलाफ खेलना है. टीम इंडिया दूसरे मैच में 4 फरवरी को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से इंडिया 7 फरवरी को दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. यूनाइटेड स्टेट्स (यूएसए) के साथ भारतीय टीम अपना चौथा मैच 9 फरवरी को खेलने वाली है. ये सभी मैच भुवनेश्वर में खेले जाएंगे. इन सभी मैचों के प्रसारण का समय भारतीय समयानुसार रात 7.30 बजे से होगा.

दूसरे दौर के मैच - भारत दूसरे दौर का पहला मैच 12 फरवरी को चीन के साथ खेलेगी. दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ 14 फरवरी को होगा. भारतीय महिला हॉकी टीम 17 फरवरी को अपना तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. चौथे मैच में यूएस की टीम के साथ 18 फरवरी को टीम इंडिया भिड़ेगी. ये सभी मैच राउरकेला में खेले जाएंगे. इन सभी मैचों के प्रसारण का समय भारतीय समयानुसार रात 7.30 बजे से होगा हैं.

कितनी टीम लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा
इस टूर्नामेंट में भारत, चीन, यूएए, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन पांचों टीमों के बीच में से अंत में विजेता का फैसला होगा. भारत की टीम इस टूर्नामेंट में होम एंडवांटेज का फायदा उठा सकती है. उन्हें अपने घरेलू दर्शकों का भी फायदा मिलेगा. भारत दोनों चरणों में हर टीम से 2-2 बार खेलता हुआ नजर आएगा.

भारतीय महिला हॉकी टीम

गोलकीपर: सविता (कप्तान), बिचू देवी खारीबाम .

डिफेंडर: गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री .

मिडफील्डर: निशा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, नवनीत कौर, सलीमा टेटे, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर, सुनेलिता टोप्पो.

फॉरवर्ड: मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, दीपिका,वंदना कटारिया (उपकप्तान), शर्मिला देवी.

ये खबर भी पढ़ें : हॉकी 5s महिला विश्व कप : नीदरलैंड ने फाइनल मुकाबले में भारत को 7-2 से हराया
Last Updated : Feb 2, 2024, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.