रांची: राजधानी रांची में 23 फरवरी से 27 फरवरी 2024 तक भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट का टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है. इस बार दर्शक क्रिकेट मैच का आनंद उठाने के साथ इंग्लैंड की सभ्यता-संस्कृति और वहां की शैक्षणिक व्यवस्था से भी अवगत होंगे.
ब्रिटिश हाई कमीशन की ओर से की गई पहल
दरअसल, क्रिकेट मैच के दौरान जेएससीए स्टेडियम में प्रदर्शनी लगाई जा रही है. इंग्लैंड सरकार और ब्रिटिश हाई कमीशन की ओर से इस एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने दी है.
दर्शकों को इंग्लैंड के बारे में जानने के मिलेगा मौका
उन्होंने बताया कि इस तरह के एग्जीबिशन का आयोजन रांची में पहली बार किया जा रहा है. एग्जीबिशन लगाने का उद्देश्य दर्शकों को इंग्लैंड के बारे में जानकारी देना है. देवाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि इस प्रदर्शनी का आनंद वही उठा सकते हैं जो मैच का टिकट लेकर मैदान के अंदर प्रवेश करेंगे.
21 फरवरी को होगा एग्जीबिशन का उद्घाटन
21 तारीख को एग्जीबिशन का उद्घाटन किया जाएगा. पूरे टेस्ट मैच के दौरान आने वाले लोग ब्रिटिश सरकार के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में इंग्लैंड के महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जान सकेंगे. एग्जीबिशन के दौरान इंग्लैंड के ऐतिहासिक फोटो, लैंड मार्क, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट की पुरानी तस्वीरें सहित इंग्लैंड के कई चीजें प्रदर्शित की जाएगी.
पहली बार रांची में इंग्लैंड की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी
एग्जीबिशन को लेकर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है. इस एग्जीबिशन को आयोजित करवाने में ब्रिटिश सरकार के साथ झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन का महत्वपूर्ण योगदान है.
एग्जीबिशन के उद्घाटन में इंग्लैंड और भारत के कई बड़े खिलाड़ी शामिल रहेंगे
वहीं इस एग्जीबिशन के उद्घाटन के अवसर पर इंग्लैंड के कई बड़े क्रिकेट खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे. साथ ही भारत के भी कई पुराने क्रिकेट खिलाड़ियों के शामिल होने की जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें-
रांची में क्रिकेट का टेस्ट मैच: भारत-इंग्लैंड मैच को लेकर टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी पुलिस, सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी
रांची के जेएससीए स्टेडियम में होंगे लीजेंड्स क्रिकेट लीग के मैच, भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी आएंगे नजर