आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) : जिले में टीम इंडिया के लिए दस्तक दे रहे स्टार क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. मुशीर खान के गर्दन में ज्यादा चोट लगी है. मुशीर अपने पिता नौशाद खान के साथ शुक्रवार के दिन आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ. अभी तक दुर्घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि कार सड़क पर 4-5 बार पलटी, जिसके चलते मुशीर को गंभीर चोटें आईं.
मुशीर खान भीषण सड़क हादसे का शिकार
आपको बता दें कि 1 से 5 अक्टूबर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ईरानी कप का मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाना है. इस मैच से पहले मुशीर का एक्सीडेंट मुंबई के लिए बड़ा झटका है. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में बताया गया कि मुशीर 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले भी मिस कर सकते हैं. सरफराज खान का परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखता है. यहां की सगड़ी तहसील में उनका गांव बासूपार है.
दलीप ट्रॉफी में मचाया था धमाल
मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी 2024 में बल्ले से गदर काटा था. अपने डेब्यू मैच में ही मुशीर ने इंडिया-बी की ओर से इंडिया-ए के खिलाफ मुकाबले में 181 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 373 गेंदों का सामना किया और 16 चौके के अलावा 5 छक्के लगाए थे. दलीप ट्रॉफी में डेब्यू पर किसी टीनएजर (20 साल से कम उम्र) खिलाड़ी का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान इंडिया की टेस्ट टीम में है और इस समय वह कानपुर में भारत बांग्लादेश के साथ हो रहे टेस्ट मैच में उन्हें खेलने का तो अवसर नहीं मिला लेकिन वह टीम का हिस्सा हैं.
🚨 MEDICAL UPDATE 🚨
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) September 28, 2024
Wishing our star Musheer Khan a speedy recovery who was involved in a road accident while travelling to Lucknow yesterday!
Read more 👉 https://t.co/FHN8C5K7zf#MCA #Mumbai #Cricket #Wankhede #BCCI
मुशीर के मामा शकील अहमद ने ईटीवी को दी अहम जानकारी
एक्सीडेंट की खबर लगते ही मुशीर खान के आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र के बासूपार गांव पर स्थित उसके आवास पर शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है. सड़क हादसे के संबंध में क्रिकेटर मुंशीर खान के मामा शकील अहमद ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बताया कि शुक्रवार के दिन फॉर्च्यूनर कार से मुशीर खान उनके पिता नौशाद खान ड्राइवर के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे कि रास्ते में एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में सभी बाल बाल बच गए लेकिन मुशीर खान को चोट आई हैं.