ETV Bharat / sports

पूरी हुई यूपीएल की तैयारियां, पार्किंग से लेकर पुलिस फोर्स के चौकस इंतजाम, बिना रजिस्ट्रेशन नहीं मिलेगी एंट्री - Uttarakhand Premium League - UTTARAKHAND PREMIUM LEAGUE

Uttarakhand Premium League, Preparations for Uttarakhand Premium League उत्तराखंड की राजधानी के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहे उत्तराखंड प्रीमियम लीग को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. गुरुवार को जिला प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही UPL के आयोजकों के साथ बैठक की.

Uttarakhand Premium League
पूरी हुई यूपीएल की तैयारियां (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 12, 2024, 8:16 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 11:40 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड प्रीमीयर लीग को लेकर के लगातार लोगों के बढ़ते उत्साह को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन भी देहरादून में होने वाले इस बड़े आयोजन को लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है. देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का आयोजन कर रहे क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड और एसएस पार्क क्रिकेट इवेंट के पदाधिकारी से मुलाकात की. उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान ग्राउंड और ग्राउंड के आसपास के तमाम व्यवस्थाओं को लेकर के चर्चा की.

पूरी हुई यूपीएल की तैयारियां (ETV BHARAT)

इस दौरान उन्होंने ग्राउंड में इंटर करने वाले हर एक व्यक्ति को लेकर के आयोजकों द्वारा क्या कुछ इंतजाम किए गए हैं इसको लेकर के जानकारी दी. जिस पर आयोजकों ने बताया ग्राउंड में मैच देखने के लिए एंट्री फ्री की गई है, लेकिन हर एक दर्शक को पेटीएम पर रजिस्ट्रेशन करके उसके क्यूआर कोड को ग्राउंड के गेट पर वेरीफाई कराना होगा. जिससे कोई भी अनआईडेंटिफाई व्यक्ति ग्राउंड में ना आ सके. उन्होंने बताया इसके लिए रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री होगा.

इसके अलावा ग्राउंड में बैठने की क्या कुछ व्यवस्था होगी? खास तौर से पहले दिन मैच शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक की परफॉर्मेंस होनी है. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कई कैबिनेट मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान पुलिस फोर्स की क्या व्यवस्था होगी इस पर भी जानकारी जुटाई गई.

UPL में एंट्री रहेगी फ्री, पेटीएम इंसाइडर पर करें रजिस्ट्रेशन: ईटीवी संवाददाता ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा और UPL लीग में पूरे इवेंट ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाल रही एसएस पार्क स्पोर्ट्स इवेंट संस्था के प्रमुख राजीव खन्ना से खास बातचीत की. राजीव खन्ना ने बताया उनके द्वारा जिला प्रशासन को इवेंट की पूरी डिटेल में जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया 15 सितंबर को ओपनिंग सेरेमनी है. जिसमें बॉलीवुड सिंगर आ रहे हैं. इसके साथ-साथ सभी मैचों में भी दर्शकों को आने के लिए पेटीएम इंसाइडर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह बिल्कुल मुफ्त है. पेटीएम इंसाइडर पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद क्यूआर कोड जनरेट होगा. जिसे गेट पर स्कैन करना होगा.


बी प्रॉक, सोनू सूद, मनोज तिवारी जैसी नामचीन हस्तियां होंगी शामिल: उन्होंने बताया उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार सोनू सूद, भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, कई आईपीएल टीमों के मालिक के अलावा देशभर के कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ट्रॉफी का अनावरण करेंगे. इस मौके पर खेल मंत्री के अलावा अन्य कैबिनेट मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे.


बीसीसीआई CAU के माध्यम से लीज पर चाहता है देहरादून स्टेडियम: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया देहरादून में 15 सितंबर से होने जा रही उत्तराखंड प्रीमियर लीग उत्तराखंड का पहला क्रिकेट के क्षेत्र में ऐसा भव्य आयोजन है जो की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा इस लीग के बाद निश्चित तौर से उत्तराखंड का क्रिकेट और यहां के खिलाड़ियों का उत्साह पहले से कई गुना बढ़ जाएगा. इसके अलावा देहरादून क्रिकेट स्टेडियम के इस्तेमाल और बीसीसीआई द्वारा इस ग्राउंड को टेकओवर किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा लगातार उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की यह कोशिश है कि उनको देहरादून का एकमात्र अच्छा क्रिकेट स्टेडियम संचालन के लिए मिले. इसके लिए लगातार वह खेल विभाग के साथ पत्राचार कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं-

देहरादून: उत्तराखंड प्रीमीयर लीग को लेकर के लगातार लोगों के बढ़ते उत्साह को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन भी देहरादून में होने वाले इस बड़े आयोजन को लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है. देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने उत्तराखंड प्रीमीयर लीग का आयोजन कर रहे क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड और एसएस पार्क क्रिकेट इवेंट के पदाधिकारी से मुलाकात की. उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान ग्राउंड और ग्राउंड के आसपास के तमाम व्यवस्थाओं को लेकर के चर्चा की.

पूरी हुई यूपीएल की तैयारियां (ETV BHARAT)

इस दौरान उन्होंने ग्राउंड में इंटर करने वाले हर एक व्यक्ति को लेकर के आयोजकों द्वारा क्या कुछ इंतजाम किए गए हैं इसको लेकर के जानकारी दी. जिस पर आयोजकों ने बताया ग्राउंड में मैच देखने के लिए एंट्री फ्री की गई है, लेकिन हर एक दर्शक को पेटीएम पर रजिस्ट्रेशन करके उसके क्यूआर कोड को ग्राउंड के गेट पर वेरीफाई कराना होगा. जिससे कोई भी अनआईडेंटिफाई व्यक्ति ग्राउंड में ना आ सके. उन्होंने बताया इसके लिए रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री होगा.

इसके अलावा ग्राउंड में बैठने की क्या कुछ व्यवस्था होगी? खास तौर से पहले दिन मैच शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक की परफॉर्मेंस होनी है. इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा कई कैबिनेट मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान पुलिस फोर्स की क्या व्यवस्था होगी इस पर भी जानकारी जुटाई गई.

UPL में एंट्री रहेगी फ्री, पेटीएम इंसाइडर पर करें रजिस्ट्रेशन: ईटीवी संवाददाता ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा और UPL लीग में पूरे इवेंट ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाल रही एसएस पार्क स्पोर्ट्स इवेंट संस्था के प्रमुख राजीव खन्ना से खास बातचीत की. राजीव खन्ना ने बताया उनके द्वारा जिला प्रशासन को इवेंट की पूरी डिटेल में जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया 15 सितंबर को ओपनिंग सेरेमनी है. जिसमें बॉलीवुड सिंगर आ रहे हैं. इसके साथ-साथ सभी मैचों में भी दर्शकों को आने के लिए पेटीएम इंसाइडर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह बिल्कुल मुफ्त है. पेटीएम इंसाइडर पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद क्यूआर कोड जनरेट होगा. जिसे गेट पर स्कैन करना होगा.


बी प्रॉक, सोनू सूद, मनोज तिवारी जैसी नामचीन हस्तियां होंगी शामिल: उन्होंने बताया उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार सोनू सूद, भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, कई आईपीएल टीमों के मालिक के अलावा देशभर के कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ट्रॉफी का अनावरण करेंगे. इस मौके पर खेल मंत्री के अलावा अन्य कैबिनेट मंत्री और विधायक भी मौजूद रहेंगे.


बीसीसीआई CAU के माध्यम से लीज पर चाहता है देहरादून स्टेडियम: ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया देहरादून में 15 सितंबर से होने जा रही उत्तराखंड प्रीमियर लीग उत्तराखंड का पहला क्रिकेट के क्षेत्र में ऐसा भव्य आयोजन है जो की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा इस लीग के बाद निश्चित तौर से उत्तराखंड का क्रिकेट और यहां के खिलाड़ियों का उत्साह पहले से कई गुना बढ़ जाएगा. इसके अलावा देहरादून क्रिकेट स्टेडियम के इस्तेमाल और बीसीसीआई द्वारा इस ग्राउंड को टेकओवर किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा लगातार उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की यह कोशिश है कि उनको देहरादून का एकमात्र अच्छा क्रिकेट स्टेडियम संचालन के लिए मिले. इसके लिए लगातार वह खेल विभाग के साथ पत्राचार कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं-

Last Updated : Sep 13, 2024, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.