नई दिल्ली : इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को चौथे दिन पांच विकेट से हरा दिया. इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से शतकीय पारी खेलने वाले जैमी स्मित को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Root holds nerve to steer Three Lions through to victory in Manchester 🏏
— England Cricket (@englandcricket) August 24, 2024
Full Day Four highlights 👇
🏴 #ENGvSL 🇱🇰 #EnglandCricket
205 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की खराब शुरुआत के बाद रूट ने पारी को संभाला और 108 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. जो रूट और जेमी स्मिथ के बीच 64 रनों की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ओल्ड ट्रैफर्ड में यह मुकाबला जीतने में कामयाब हो पाई.
मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को 11 रन पर खो दिया. उसके बाद कप्तान ओली पोप को भी जल्द ही स्लिप में कैच आउट कर दिया. मिलन रथनायके ने फिर डैन लॉरेंस को 34 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. हैरी ब्रूक ने रूट के साथ 49 रनों की साझेदारी में 32 रन का योगदान दिया जिससे इंग्लैंड 119-4 के स्कोर पर मुश्किल स्थिति में आ गया. पहली पारी में शतक लगाने वाले स्मिथ ने रूट के साथ धैर्य का परिचय दिया और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
इससे पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम पहली पारी में 236 रव पर ऑलआउट हो गई. उसके जवाब में बल्लेबाजी करनी उतरी इंग्लैंड ने जैमी स्मिथ के शतक की बदौलत 358 रनों का स्कोर बनाया जिससे मेजबान टीम को 122 रन की बढ़त मिली.
अपनी दूसरी पारी में श्रीलंका 326 रन बना पाई जिससे मेजबान को 205 रनों का मामूली सा लक्ष्य मिला और उसने पांच विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. सीरीज का अगला मुकाबला 29 अगस्त को इंग्लैंड में खेला जाएगा.