नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 10 से लेकर 30 जुलाई तक खेली जाने वाली है. ये सीरीज इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन आखिरी सीरीज होने वाली है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 10 से लेकर 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाने वाला है. ये मैच जेम्स एंडरसन के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच होगा. इस मैच के बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.
We're in the final week of James Anderson's international career 🥹 pic.twitter.com/ckBg7mAZ4Y
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 8, 2024
इंग्लैंड की कोशिश जीत के साथ अपने दिग्गज तेज गेंदबाज को विदाई देने की होगी, लेकिन इससे भी ज्यादा एंडरसन टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए उत्सुक होंगे.आपको बता दें कि यह उनका आखिरी मैच है, लेकिन एंडरसन अभी भी काफी कुछ हासिल कर सकते हैं. 41 वर्षीय एंडरसन के पास इस मैच में कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है और अगर वह ऐसा करते हैं, तो विदाई मैच उनके लिए और भी खास हो जाएगा.
एंडरसन ने 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट लिए हैं. इस मैच में उनके पास पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न को पछाड़ने का मौका होगा, जिन्होंने 145 मैचों में 708 विकेट लिए थे. नौ विकेट और लेने के बाद इंग्लिश तेज गेंदबाज रेड-बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर अपना करियर खत्म करेंगे.
" no regrets" - james anderson reflects on his magnificent career ahead of his final test match at lord's 🗣️ #ENGvWI pic.twitter.com/fqvOyFOpNw
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 8, 2024
इसके अलावा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 987 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने करियर में 700 टेस्ट, 269 वनडे विकेट और 18 टी20 मैच शामिल हैं. उन्हें 1000 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज और दुनिया भर में पहले तेज गेंदबाज बनने के लिए 13 और विकेटों की जरूरत है. श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 1347 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं जबकि शेन वॉर्न के नाम 1001 आउट हैं.
एंडरसन मैच में पांच विकेट लेते हैं, तो वह 35 मौकों पर ऐसा करके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच जाएंगे. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस और श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ अन्य दो हैं, जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 35 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है.