ETV Bharat / sports

एलोर्डा कप में निकहत और मीनाक्षी ने जीता गोल्ड, कुल 12 पदकों के साथ भारत ने किया टूर्नामेंट का समापन - Elorda Cup 2024

Nikhat Zareen and Minakshi clinched a gold medal: भारत के लिए मुक्केबाजी के क्षेत्र से आज शानदार खबर सामने आई है. भारत की महिला मुक्केबाजों ने एलोर्डा कप 2024 में गोल्ड मेडल जीतकर अपने नाम का ढ़का चारों ओर मचा दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Elorda Cup 2024
निकहत जरीन (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 6:37 PM IST

Updated : May 18, 2024, 6:44 PM IST

अस्ताना (कजाकिस्तान): भारतीय मुक्केबाजों ने एलोर्डा कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इंडिया की महिला और पुरुष बॉक्सर्स ने एलोर्डा कप का समापन 12 मेडल्स के साथ किया है. ये भारतीय खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत के लिए मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन और मिनाक्षी ने 2 गोल्ड मेडल जीते. इन दोनों मुक्केबाजों ने शनिवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की और गोल्ड पर निशाना साधा.

Indian boxer
भारतीय मुक्केबाज (IANS PHOTOS)

भारतीय मुक्केबाजों ने जीते कुल 12 मेडल
इस टूर्नामेंट में भारत को कुल 12 पदक मिले हैं. इसमें से 2 गोल्ड मेडल हैं, जो निकहत और मीनाक्षी ने हासिल किए हैं. इसके आलवा भारत की झोली में 2 सिल्वर मेडल भी आए हैं. देश के लिए 8 खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं. इस मेडल्स के साथ इस टूर्नामेंट का समापन भारत के लिए काफी बेहतरीन रहा है. इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में भारतीय खिलाड़ी कुल 5 मेडल ही जीत पाए थे. अब उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड को सुधारते हुए कुल 12 पदक अपने नाम कर ली है.

निकहत ने जीता गोल्ड मेडल
आपको बता दें के भारत की ओर से निकहत जरीन (52 किग्रा) के फाइनल मुकाबले में थीं, जहां उनकी टक्कर कजाकिस्तान की ज़ज़ीरा उराकबायेवा से हुई. इस मैच में जरीन ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए अपनी विरोधी को 5-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही उनके करियर में एक और गोल्ड मेडल जुड़ गया है.

मिनाक्षी ने भी साधा गोल्ड पर निशाना
निकहत के अलवा भारत के लिए मिनाक्षी ने भी गोल्ड मेजल जीता, उन्होंने महिलाओं के 48 किग्रा फाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज की. इस फाइनल मुकाबाले में उनका सामना उज्बेकिस्तान की रहमोनोवा सैदाहोन से हुआ. मीनाक्षी ने इस दौरान शानदार खेल का प्रदर्शन किया और मुकाबले को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया.

Indian boxer
भारतीय मुक्केबाज (IANS PHOTOS)

अनामिका और मनीषा को मिली हार
इसके साथ ही अनामिका को (50 किग्रा) के फाइनल में एशियाई चैंपियन चीन की वू यू के खिलाफ 1-4 हार का सामना करना पड़ा था. मनीषा को (60 किग्रा) के फाइनल में कजाकिस्तान की विक्टोरिया ग्राफीवा से 0-5 से हार मिली. इस हार के साथ इन दोनों को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.

भारत के लिए टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले मुक्केबाज

गोल्ड मेडल: मिनाक्षी (48 किग्रा) और निकहत ज़रीन (52 किग्रा)

सिल्वर मेडल: अनामिका (50 किग्रा) और मनीषा (60 किग्रा)

ब्रॉन्ज मेडल (पुरुष): याइफाबा सिंह सोइबम (48 किग्रा), अभिषेक यादव (67 किग्रा), विशाल (86 किग्रा) और गौरव चौहान (92+ किग्रा); (महिला) सोनू (63 किग्रा), मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा), शलाखा सिंह संसनवाल (70 किग्रा) और मोनिका (81+ किग्रा).

ये खबर भी पढ़ें : एलोर्डा कप 2024: निकहत जरीन ने की धमाकेदार जीत से शुरुआत, मीनाक्षी और अनामिका ने भी बिखेरा जलवा

अस्ताना (कजाकिस्तान): भारतीय मुक्केबाजों ने एलोर्डा कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इंडिया की महिला और पुरुष बॉक्सर्स ने एलोर्डा कप का समापन 12 मेडल्स के साथ किया है. ये भारतीय खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत के लिए मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन और मिनाक्षी ने 2 गोल्ड मेडल जीते. इन दोनों मुक्केबाजों ने शनिवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की और गोल्ड पर निशाना साधा.

Indian boxer
भारतीय मुक्केबाज (IANS PHOTOS)

भारतीय मुक्केबाजों ने जीते कुल 12 मेडल
इस टूर्नामेंट में भारत को कुल 12 पदक मिले हैं. इसमें से 2 गोल्ड मेडल हैं, जो निकहत और मीनाक्षी ने हासिल किए हैं. इसके आलवा भारत की झोली में 2 सिल्वर मेडल भी आए हैं. देश के लिए 8 खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं. इस मेडल्स के साथ इस टूर्नामेंट का समापन भारत के लिए काफी बेहतरीन रहा है. इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में भारतीय खिलाड़ी कुल 5 मेडल ही जीत पाए थे. अब उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड को सुधारते हुए कुल 12 पदक अपने नाम कर ली है.

निकहत ने जीता गोल्ड मेडल
आपको बता दें के भारत की ओर से निकहत जरीन (52 किग्रा) के फाइनल मुकाबले में थीं, जहां उनकी टक्कर कजाकिस्तान की ज़ज़ीरा उराकबायेवा से हुई. इस मैच में जरीन ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए अपनी विरोधी को 5-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही उनके करियर में एक और गोल्ड मेडल जुड़ गया है.

मिनाक्षी ने भी साधा गोल्ड पर निशाना
निकहत के अलवा भारत के लिए मिनाक्षी ने भी गोल्ड मेजल जीता, उन्होंने महिलाओं के 48 किग्रा फाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज की. इस फाइनल मुकाबाले में उनका सामना उज्बेकिस्तान की रहमोनोवा सैदाहोन से हुआ. मीनाक्षी ने इस दौरान शानदार खेल का प्रदर्शन किया और मुकाबले को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया.

Indian boxer
भारतीय मुक्केबाज (IANS PHOTOS)

अनामिका और मनीषा को मिली हार
इसके साथ ही अनामिका को (50 किग्रा) के फाइनल में एशियाई चैंपियन चीन की वू यू के खिलाफ 1-4 हार का सामना करना पड़ा था. मनीषा को (60 किग्रा) के फाइनल में कजाकिस्तान की विक्टोरिया ग्राफीवा से 0-5 से हार मिली. इस हार के साथ इन दोनों को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.

भारत के लिए टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले मुक्केबाज

गोल्ड मेडल: मिनाक्षी (48 किग्रा) और निकहत ज़रीन (52 किग्रा)

सिल्वर मेडल: अनामिका (50 किग्रा) और मनीषा (60 किग्रा)

ब्रॉन्ज मेडल (पुरुष): याइफाबा सिंह सोइबम (48 किग्रा), अभिषेक यादव (67 किग्रा), विशाल (86 किग्रा) और गौरव चौहान (92+ किग्रा); (महिला) सोनू (63 किग्रा), मंजू बम्बोरिया (66 किग्रा), शलाखा सिंह संसनवाल (70 किग्रा) और मोनिका (81+ किग्रा).

ये खबर भी पढ़ें : एलोर्डा कप 2024: निकहत जरीन ने की धमाकेदार जीत से शुरुआत, मीनाक्षी और अनामिका ने भी बिखेरा जलवा
Last Updated : May 18, 2024, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.