नई दिल्ली : दलीप ट्रॉफी में में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जहां, इंडिया ए बनाम इंडिया बी के बीच खेले गए मुकाबले में मुशीर खान ने 181 रन की पारी खेली वहीं, अन्य दूसरे मुकाबले में मानव सुथार ने इंडिया सी के शुरुआती मैच में शानदार प्रदर्शन किया. मानव ने शनिवार को इंडिया डी के खिलाफ सात विकेट चटकाए.
मानव सुथार ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टूर्नामेंट में एक नया रिकॉर्ड बनाया. सुथार दलीप ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए एक पारी में 7 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है जो दलीप ट्रॉफी के डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के स्पिनर आर साई किशोर को पीछे छोड़ दिया.
पहली पारी में खराब शुरुआत के बावजूद सुथार दूसरी पारी में सात विकेट लेने में सफल रहे. पहली पारी में उन्हें सिर्फ एक विकेट ही मिला था. इंडिया सी ने इंडिया डी के खिलाफ एक दिन और चार विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया है. 22 वर्षीय सुथार ने अकेले ही इंडिया डी के मध्यक्रम की बल्लेबाजी इकाई और पुछल्ले बल्लेबाजों को ढेर कर दिया और भारतीय परिस्थितियों में अपना दबदबा दिखाया.
देवदत्त पडिक्कल और रिकी भुई जैसे बल्लेबाजों के विकेट चटकाकर इंडिया सी ने लय हासिल कर ली, जो जीत के लिए जरूरी साबित हुई. अंतिम पारी में, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 43 गेंदों पर 19 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने 61वें ओवर में इंडिया सी के लिए विजयी रन बनाए और उन्हें छह अंक दिलाए.
सुथार अपने इस शानदार प्रदर्शन को अगले मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे. इंडिया सी टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच एक बार फिर अनंतपुर में इंडिया बी के खिलाफ खेलेगी, जहां सुथार उन खिलाड़ियों में से एक होंगे जिन पर सभी की नजर रहेगी, क्योंकि यहां की परिस्थितियां स्पिनरों के लिए अनुकूल होंगी.