ETV Bharat / sports

दलीप ट्रॉफी में कईं खिलाडियों ने तोड़ी उम्मीदें, जानिए स्टार खिलाड़ियों का पहले मैच का प्रदर्शन - Duleep Trophy 2024

INDIA vs BANGLADESH : भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. दलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर ही टीम में खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है. जानिए पहले मैच में खिलाड़ियों का कैसा प्रदर्शन रहा. पढ़ें पूरी खबर...

Duleep Trophy 2024
ऋषभ पंत, केएल राहुल और सरफराज खान (ANI PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 8, 2024, 8:55 PM IST

नई दिल्ली : दलीप ट्रॉफी 2024 में बनीं चारों टीमों का पहला मुकाबला खेला जा चुका है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 17 भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मैदान में उतरे. पहले दौर के मैचों में अक्षर पटेल और आकाश दीप के अलावा अन्य खिलाड़ी मैच की दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में विफल रहे.

दलीप ट्रॉफी 2024 ( Duleep trophy 2024) के पहले दौर के मैचों के प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों को बांग्लादेश ( IND vs BAN) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जगह मिल सकती है ऐसे में इस मैच को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. ऐसे में अब 19 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज में 10 दिन बचे हैं और उसके लिए स्क्वाड़ का ऐलान भी किया जाना है.

आईए जानते है दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
भारत के टेस्ट सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया ए के खिलाफ खेले गए मैच में इंडिया बी के लिए पहली पारी में 30 और दूसरी पारी 9 रन बनाए. वह दोनों ही पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाए. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन को कोई नहीं भूल सकता ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उनकी जगह लगभग पक्की है.

सरफराज खान ( Sarfaraz khan)
सरफराज खान इंडिया ए के खिलाफ पहल पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. सरफराज ने पहली पारी में 9 रन बनाए और पगबाधा आउट हो गए. उसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 46 रन बनाए हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने अपने दूसरी पारी में अक्रामकता का परिचय देते हुए आकाशदीप के ओवर में पांच चौके लगाए.

ऋषभ पंत ( Rishabh pant)
पंत एक्सीडेंट के बाद पहली बार रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए उतरे. पहली पारी में उनका भी निराशजनक प्रदर्शन रहा. पंत ने पहली पारी में बड़ा शॉट मारने के चक्कर में 7 रन रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद वह दूसरी पारी में ज्यादा अक्रामक नजर आए और 47 गेंदों में 61 रन की पारी खेली.

शुभमन गिल ( Shubman Gill)
शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए की कप्तानी कर रहे थे. गिल ने इस मुकाबले में कुछ खूबसूरत शॉट तो लगाए लेकिन अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. गिल ने पहली पारी में 43 गेंदों पर 25 रन बनाए और दूसरी पारी में 35 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

केएल राहुल ( KL Rahul)
केएल राहुल ने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया ए के लिए खेलते हुए पहली पारी में 111 गेंदों पर 37 रन बनाए और इंडिया बी के खिलाफ बेंगलुरु में अपने घरेलू मैदान पर दूसरी पारी में 121 गेंदों पर 57 रन बनाए.

ध्रुव जुरेल ( Dhruv Jurel)
जुरेल दलीप ट्रॉफी के पहले मैच की दोमों पारियों में फ्लॉप रहे. वह इंडिया बी के खिलाफ 2 और 0 रन बनाकर आउट हुए.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
स्टार भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने पहली पारी में एक विकेट लिया और दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए. बल्ले से भी वह सिर्फ 15 रन ही बना पाए.

आकाश दीप (Akashdeep)
बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप का इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल भारतीय टीम में डेब्यू हुआ. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया. आकाश ने मैच में कुल 9 विकेट (4 और 5) चटकाए. बल्ले से भी उन्होंने दूसरी पारी में खास प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 44 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर (shreyas Iyer)
श्रेयस अय्यर पहले दौर के मैच में इंडिया डी टीम के कप्तान थे और पहली पारी में 16 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट होने के बाद, दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज ने सिर्फ 44 गेंदों पर 54 रन बनाए.

देवदत्त पडिक्कल ( Devdatt Padikkal)
कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, इंडिया सी के खिलाफ इंडिया डी के लिए पहली पारी में अपना खाता खोलने में विफल रहे, लेकिन दूसरी पारी में 70 गेंदों पर 56 रन बनाकर खुद को साबित किया.

अक्षर पटेल ( Akshar Patel)
स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया डी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे. 30 वर्षीय क्रिकेटर ने पहली पारी में छह चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 86 रन बनाए और फिर 13 ओवर में 46 रन देकर दो विकेट चटकाए. दूसरी पारी में अक्षर ने 59 गेंदों पर कुल 28 रन बनाए और एक बल्लेबाज को आउट किया.

यह भी पढ़ें : जायसवाल-पंत-अय्यर फेल, मुशीर खान ने ठोक दिया शतक, देखते रह गए शुभमन गिल

नई दिल्ली : दलीप ट्रॉफी 2024 में बनीं चारों टीमों का पहला मुकाबला खेला जा चुका है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 17 भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मैदान में उतरे. पहले दौर के मैचों में अक्षर पटेल और आकाश दीप के अलावा अन्य खिलाड़ी मैच की दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में विफल रहे.

दलीप ट्रॉफी 2024 ( Duleep trophy 2024) के पहले दौर के मैचों के प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों को बांग्लादेश ( IND vs BAN) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जगह मिल सकती है ऐसे में इस मैच को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. ऐसे में अब 19 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज में 10 दिन बचे हैं और उसके लिए स्क्वाड़ का ऐलान भी किया जाना है.

आईए जानते है दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
भारत के टेस्ट सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया ए के खिलाफ खेले गए मैच में इंडिया बी के लिए पहली पारी में 30 और दूसरी पारी 9 रन बनाए. वह दोनों ही पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाए. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन को कोई नहीं भूल सकता ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उनकी जगह लगभग पक्की है.

सरफराज खान ( Sarfaraz khan)
सरफराज खान इंडिया ए के खिलाफ पहल पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. सरफराज ने पहली पारी में 9 रन बनाए और पगबाधा आउट हो गए. उसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 46 रन बनाए हालांकि, वह अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने अपने दूसरी पारी में अक्रामकता का परिचय देते हुए आकाशदीप के ओवर में पांच चौके लगाए.

ऋषभ पंत ( Rishabh pant)
पंत एक्सीडेंट के बाद पहली बार रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए उतरे. पहली पारी में उनका भी निराशजनक प्रदर्शन रहा. पंत ने पहली पारी में बड़ा शॉट मारने के चक्कर में 7 रन रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद वह दूसरी पारी में ज्यादा अक्रामक नजर आए और 47 गेंदों में 61 रन की पारी खेली.

शुभमन गिल ( Shubman Gill)
शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए की कप्तानी कर रहे थे. गिल ने इस मुकाबले में कुछ खूबसूरत शॉट तो लगाए लेकिन अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. गिल ने पहली पारी में 43 गेंदों पर 25 रन बनाए और दूसरी पारी में 35 गेंदों पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

केएल राहुल ( KL Rahul)
केएल राहुल ने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया ए के लिए खेलते हुए पहली पारी में 111 गेंदों पर 37 रन बनाए और इंडिया बी के खिलाफ बेंगलुरु में अपने घरेलू मैदान पर दूसरी पारी में 121 गेंदों पर 57 रन बनाए.

ध्रुव जुरेल ( Dhruv Jurel)
जुरेल दलीप ट्रॉफी के पहले मैच की दोमों पारियों में फ्लॉप रहे. वह इंडिया बी के खिलाफ 2 और 0 रन बनाकर आउट हुए.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
स्टार भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने पहली पारी में एक विकेट लिया और दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए. बल्ले से भी वह सिर्फ 15 रन ही बना पाए.

आकाश दीप (Akashdeep)
बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप का इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल भारतीय टीम में डेब्यू हुआ. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया. आकाश ने मैच में कुल 9 विकेट (4 और 5) चटकाए. बल्ले से भी उन्होंने दूसरी पारी में खास प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में 44 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर (shreyas Iyer)
श्रेयस अय्यर पहले दौर के मैच में इंडिया डी टीम के कप्तान थे और पहली पारी में 16 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट होने के बाद, दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज ने सिर्फ 44 गेंदों पर 54 रन बनाए.

देवदत्त पडिक्कल ( Devdatt Padikkal)
कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, इंडिया सी के खिलाफ इंडिया डी के लिए पहली पारी में अपना खाता खोलने में विफल रहे, लेकिन दूसरी पारी में 70 गेंदों पर 56 रन बनाकर खुद को साबित किया.

अक्षर पटेल ( Akshar Patel)
स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया डी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे. 30 वर्षीय क्रिकेटर ने पहली पारी में छह चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 86 रन बनाए और फिर 13 ओवर में 46 रन देकर दो विकेट चटकाए. दूसरी पारी में अक्षर ने 59 गेंदों पर कुल 28 रन बनाए और एक बल्लेबाज को आउट किया.

यह भी पढ़ें : जायसवाल-पंत-अय्यर फेल, मुशीर खान ने ठोक दिया शतक, देखते रह गए शुभमन गिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.