ETV Bharat / sports

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम फिर से होगी चौके छक्कों की बरसात, 7 मार्च से IND v/s ENG के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच - Dharamshala Cricket Stadium

Dharamshala Cricket Stadium: एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में चौके छक्कों की बरसात होने वाली है. गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट मैच का लास्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. जिसको लेकर एचपीसीए ने तैयारियां पूरी कर ली है.

Dharamshala Cricket Stadium
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 5:45 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 6:22 PM IST

7 मार्च से IND v/s ENG के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच

कांगड़ा: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर से चौके छक्कों के लिए तैयार है. 7 मार्च से इस क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड टीम के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. इसको लेकर एचपीसीए के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. वहीं, बात अगर मैदान की कि जाए तो इस स्टेडियम के मैदान पर ग्रास कटिंग का कार्य शुरू किया जा चुका है और पिच भी मैच के लिए तैयार कर ली गई है. हालांकि, वर्ल्ड कप के दौरान इस मैदान की आउटफील्ड को लेकर काफी विवाद हुआ था लेकिन अब इस क्रिकेट स्टेडियम की आउट फील्ड पूरी तरह से तैयार है और मैच खेलने के लिए अनुकूल है.

वहीं, 4 मार्च को भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भी धर्मशाला पहुंच जाएंगे. 4 मार्च को स्पेशल विमान के जरिये इन क्रिकेट खिलाड़ियों को कांगड़ा हवाई अड्डे पर लाया जाएगा, जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन्हें धर्मशाला ले जाया जाएगा. धर्मशाला पहुंचे के बाद ही इन दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन भी बता दिया जाएगा कि किस समय पर इन दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए धर्मशाला स्टेडियम में पहुंचेंगे. इसी के साथ इस क्रिकेट मैच को देखने के लिए इस बार एचपीसीए ने न्यूनतम एक हजार रुपये का टिकट और अधिकतम 30 हजार रुपये की टिकट रखा है. वहीं, 25 फरवरी के बाद ऑफलाइन टिकट काउंटर की व्यवस्था भी एचपीसीए द्वारा कर दी जाएगी.

बता दे कि जब भी कोई क्रिकेट मैच धर्मशाला के स्टेडियम में आयोजित किया जाता है तो, उससे पहले एचपीसीए के अधिकारी भगवान इन्द्रू नाग की शरण में जाते हैं और क्रिकेट मैच के सफल आयोजन की कामना करते है. इस बार भी एचपीसीए 25 फरवरी को भगवान इन्द्रू नाग की शरण में जाएगी और क्रिकेट मैच के सफल आयोजन की कामना करेगी. इसी के साथ एचपीसीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी विशाल शर्मा ने बताया कि एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम इस टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. एचपीसीए ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस तरह से हर क्रिकेट मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी भारी संख्या में इस स्टेडियम में पहुंचते है. इस बार भी इस टेस्ट मैच को देखने के लिए भी बाहरी राज्यों से क्रिकेट प्रेमी भारी संख्या में मैदान में पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: Himachal Budget 2024: खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, मेडल लाने पर मिलेंगे इतने करोड़, डाइट मनी भी बढ़ी

7 मार्च से IND v/s ENG के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच

कांगड़ा: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर से चौके छक्कों के लिए तैयार है. 7 मार्च से इस क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड टीम के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. इसको लेकर एचपीसीए के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. वहीं, बात अगर मैदान की कि जाए तो इस स्टेडियम के मैदान पर ग्रास कटिंग का कार्य शुरू किया जा चुका है और पिच भी मैच के लिए तैयार कर ली गई है. हालांकि, वर्ल्ड कप के दौरान इस मैदान की आउटफील्ड को लेकर काफी विवाद हुआ था लेकिन अब इस क्रिकेट स्टेडियम की आउट फील्ड पूरी तरह से तैयार है और मैच खेलने के लिए अनुकूल है.

वहीं, 4 मार्च को भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी भी धर्मशाला पहुंच जाएंगे. 4 मार्च को स्पेशल विमान के जरिये इन क्रिकेट खिलाड़ियों को कांगड़ा हवाई अड्डे पर लाया जाएगा, जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन्हें धर्मशाला ले जाया जाएगा. धर्मशाला पहुंचे के बाद ही इन दोनों टीमों के प्रैक्टिस सेशन भी बता दिया जाएगा कि किस समय पर इन दोनों टीमों के खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए धर्मशाला स्टेडियम में पहुंचेंगे. इसी के साथ इस क्रिकेट मैच को देखने के लिए इस बार एचपीसीए ने न्यूनतम एक हजार रुपये का टिकट और अधिकतम 30 हजार रुपये की टिकट रखा है. वहीं, 25 फरवरी के बाद ऑफलाइन टिकट काउंटर की व्यवस्था भी एचपीसीए द्वारा कर दी जाएगी.

बता दे कि जब भी कोई क्रिकेट मैच धर्मशाला के स्टेडियम में आयोजित किया जाता है तो, उससे पहले एचपीसीए के अधिकारी भगवान इन्द्रू नाग की शरण में जाते हैं और क्रिकेट मैच के सफल आयोजन की कामना करते है. इस बार भी एचपीसीए 25 फरवरी को भगवान इन्द्रू नाग की शरण में जाएगी और क्रिकेट मैच के सफल आयोजन की कामना करेगी. इसी के साथ एचपीसीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी विशाल शर्मा ने बताया कि एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम इस टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. एचपीसीए ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस तरह से हर क्रिकेट मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी भारी संख्या में इस स्टेडियम में पहुंचते है. इस बार भी इस टेस्ट मैच को देखने के लिए भी बाहरी राज्यों से क्रिकेट प्रेमी भारी संख्या में मैदान में पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: Himachal Budget 2024: खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, मेडल लाने पर मिलेंगे इतने करोड़, डाइट मनी भी बढ़ी

Last Updated : Feb 17, 2024, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.