विशाखापत्तनम : वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए 200 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान यह खास उपलब्धि हासिल की है. रसेल मैच के अपने तीसरे छक्के के साथ ये मुकाम हासिल करने वाले पहले बैटर बन गए. उन्होंने केकेआर के लिए ये मुकाम अपनी 94वीं पारी में हासिल किया है. उनके अलावा नितीश राणा (106) ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने केकेआर के लिए 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
इस मैच में आंद्रे रसेल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली. रसेल ने 24 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी और सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए थे. अब दिल्ली के खिलाफ इस पारी के दौरान वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज़ 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. 35 वर्षीय ऑलराउंडर किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 200+ छक्के लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली 242 छक्कों के साथ किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में शीर्ष पर हैं, उनके बाद क्रिस गेल (238), एबी डिविलियर्स (238), कीरोन पोलार्ड (223) और रोहित शर्मा (210) हैं. रसेल ने केकेआर को अकेले दम पर कई मैचों में जीत दिलाई है. वो टीम को मुसीबत से बाहर निकालने की क्षमता रखते हैं.