सिडनी: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अंतिम टी20 मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वॉर्नर कमर में दर्द के कारण ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. वॉर्नर के चोटिल होने से दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएं हैं. आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरु हो रहा है.
डेविड वॉर्नर अगले महीने आईपीएल की शुरुआत तक ठीक हो जाएंगे. ऐसे उम्मीद जताई जा रही है. ऑस्ट्रेलिया की रोटेशन रणनीति के हिस्से के रूप में उन्हें शुक्रवार के दूसरे टी20 के दौरान आराम दिया गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'चोट से उबरने के लिए ऑस्ट्रेलिया में एक संक्षिप्त अवधि की आवश्यकता होगी, लेकिन अगले महीने से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनकी उपलब्धता पर असर पड़ने की उम्मीद नहीं है, न ही कैरेबियन और यूएसए में आगामी टी 20 विश्व कप, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट से उनकी विदाई होगी'.
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में 103 टी20 मैचों की 103 पारियों में 1 शतक और 26 अर्धशतकों के साथ 3099 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने आईपीएल के 176 मैचों की 176 पारियों में 4 शतक और 61 अर्धशतक 6397 रन बना चुके हैं. वॉर्नर दिल्ली के लिए आगामी आईपीएल में अहम खिलाड़ी सबित हो सकते हैं. वॉर्नर ने पिछले सीजन दिल्ली की कप्तानी भी की थी.
ये खबर भी पढ़ें : इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर सिमटी, जो रूट ने बनाए नाबाद 122 रन |