ETV Bharat / sports

डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, टी20I क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

David Warner T20I Records : ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शानदार अर्धशतक जड़ा. इस पारी की बदौलत वॉर्नर ने क्रिस गेल और एरोन फिंच के बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. पढे़ं पूरी खबर.

David Warner
डेविड वॉर्नर (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 4:31 PM IST

बारबाडोस (वेस्टइंडीज) : ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान पर 39 रन की जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने
बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान आरोन फिंच को पीछे छोड़ते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया. बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 104 मैचों में 3155 रन हैं. उन्होंने फिंच के 3120 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया, जो उन्होंने 103 मैचों में 34.28 की औसत और 142.53 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे.

क्रिस गेल का सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा
ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अपनी इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा. 37 वर्षीय वॉर्नर ने ओमान के खिलाफ 51 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था. वार्नर के नाम अब टी20 क्रिकेट में 111 अर्धशतक हो गए हैं, जबकि गेल ने 110 अर्धशतक लगाए हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 105 अर्धशतकों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
37 वर्षीय वार्नर वर्तमान में टी20 क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, इस सूची में कैरेबियाई दिग्गज गेल 14562 रनों के साथ शीर्ष पर हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक 13360 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, इसके बाद कैरेबियाई खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (12900), भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (12735) और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (12357) हैं.

दूसरे सर्वाधिक चौके जड़ने वाले बल्लेबाज
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम टी20 फॉर्मेट में 1232 चौकों दर्ज हैं. वह दूसरे सबसे अधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में 1368 चौके जड़े हैं.

ये भी पढ़ें :-

बारबाडोस (वेस्टइंडीज) : ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान पर 39 रन की जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने
बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पूर्व कप्तान आरोन फिंच को पीछे छोड़ते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया. बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 104 मैचों में 3155 रन हैं. उन्होंने फिंच के 3120 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया, जो उन्होंने 103 मैचों में 34.28 की औसत और 142.53 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे.

क्रिस गेल का सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा
ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अपनी इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ा. 37 वर्षीय वॉर्नर ने ओमान के खिलाफ 51 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था. वार्नर के नाम अब टी20 क्रिकेट में 111 अर्धशतक हो गए हैं, जबकि गेल ने 110 अर्धशतक लगाए हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 105 अर्धशतकों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
37 वर्षीय वार्नर वर्तमान में टी20 क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, इस सूची में कैरेबियाई दिग्गज गेल 14562 रनों के साथ शीर्ष पर हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक 13360 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, इसके बाद कैरेबियाई खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (12900), भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (12735) और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (12357) हैं.

दूसरे सर्वाधिक चौके जड़ने वाले बल्लेबाज
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम टी20 फॉर्मेट में 1232 चौकों दर्ज हैं. वह दूसरे सबसे अधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में 1368 चौके जड़े हैं.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.