नई दिल्ली: भारत क्रिकेट टीम और और इंग्लैंड के बीच राइवलरी काफी पुरानी है. टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों टीमों के लिए अगल-अलग समय पर काफी ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने बल्ले से रनों का अंबार लगाया है. लेकिन आज हम आपको हैदराबाद में 25 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों में मौजूद ऐसे खिलाड़ियों के बारे बताने वाले हैं जिन्होंने एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
1 - जो रूट: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मौजूद खिलाड़ियों में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने इंग्लैंड की ओर से भारत के खिलाफ 25 मैचों की 45 पारियों में 9 शतक और 10 अर्धशतक के साथ 2526 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 63.15 और स्ट्राइक रेट 55.86 रहा है.
2 - विराट कोहली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा भारतीय टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी है. इन दोनों टीमों के बीच हुई अब तक की टेस्ट सीरीज में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट के बाद दूसरे मौजूद बल्लेबाज हैं. उन्होंने 28 मैचों की 50 पारियों में 5 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1991 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42.36 और स्ट्राइक रेट 52.06 का रहा है.
3 - जॉनी बेयरस्टो: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भारत और इंग्लैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे मौजूदा बल्लेबाज हैं. बेयरस्टो ने 18 मैचों की 32 पारियों में 2 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1023 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 34.01 और स्ट्राइक 56.58 रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मौजूदा भारतीय बल्लेबाज
भारत की मौजूदा टीम में से विराट कोहली के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन रविंचंद्रन अश्विन, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने बनाया हैं. अश्विन ने 19 मैचों की 31 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 970 रन बनाए हैं. तो वहीं केएल राहुल ने 12 मैचों की 22 पारियों में 3 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 847 रन बनाए हैं. इसके अलावा जडेजा ने 16 मैचों की 27 पारियों में 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 799 रन बनाए हैं.