ETV Bharat / sports

मयंक यादव की चोट को लेकर कोच ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए चेन्नई के खिलाफ खिलेंगे या नहीं ? - IPL 2024

लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूजनर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले होम मैच से पहले तेज गेंदबाज मयंक यादव की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Mayank Yadav injury update
Mayank Yadav injury update
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 11:02 PM IST

नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने होम ग्राउन्ड इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगा. इस मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस मैच में तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यंदव की लखनऊ की टीम में होगी, जो पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण पिछले 2 मैचों में नहीं खेल पाए गए. अब उनकी भागीदारी को लेकर कोच ने अपडेट दिया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूजनर शुक्रवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव की भागीदारी को लेकर अनिश्चित हैं. स्टार गेंदबाज को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द हुआ था.

गुरुवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लूजनर ने कहा, 'मैं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कल के मैच में उनकी भागीदारी के बारे में निश्चित नहीं हूं. वह नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं. उनकी फिटनेस हमारी प्राथमिकता है. लेकिन उनकी भागीदारी के बारे में कुछ नहीं कह सकता'.

एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में, मयंक को सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा, जहां उनकी गति धीमी थी और उन्हें तीन चौके लगे, जिससे कुल मिलाकर 13 रन बने. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत में मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के हीरो रहे थे और दोनों मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले दो मैचो में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों मैचों में एलएसजी को जाहिर तौर पर मयंक यादव की कमी खली.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने होम ग्राउन्ड इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगा. इस मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस मैच में तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यंदव की लखनऊ की टीम में होगी, जो पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण पिछले 2 मैचों में नहीं खेल पाए गए. अब उनकी भागीदारी को लेकर कोच ने अपडेट दिया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच लांस क्लूजनर शुक्रवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव की भागीदारी को लेकर अनिश्चित हैं. स्टार गेंदबाज को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द हुआ था.

गुरुवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लूजनर ने कहा, 'मैं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कल के मैच में उनकी भागीदारी के बारे में निश्चित नहीं हूं. वह नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं. उनकी फिटनेस हमारी प्राथमिकता है. लेकिन उनकी भागीदारी के बारे में कुछ नहीं कह सकता'.

एकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में, मयंक को सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा, जहां उनकी गति धीमी थी और उन्हें तीन चौके लगे, जिससे कुल मिलाकर 13 रन बने. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत में मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के हीरो रहे थे और दोनों मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले दो मैचो में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों मैचों में एलएसजी को जाहिर तौर पर मयंक यादव की कमी खली.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.