नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का अपना अंतिम मैच आरसीबी के खिलाफ खेल लिया है. लेकिन इस मैच के बाद धोनी ने संन्यास की कोई बात नहीं की और वो अगले दिन आईपीएल 2024 का अपना अभियान खत्म कर रांची पहुंच गए. अब इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों द्वारा धोनी के संन्यास पर बड़ा अपडेट दिया गया है.
काशी विश्वनाथन ने धोनी के संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट
क्रिकबज की रिपोर्ट को माने तो चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने पर बड़ी अपडेट दी है. काशी विश्वनाथन ने कहा कि, 'धोनी ने हमें कुछ नहीं बताया है. उन्होंने जिस तरह से इस सीजन बल्लेबाजी की, वह निश्चित रूप से खेलना जारी रख सकते हैं लेकिन ये सब उन पर ही निर्भर करेगा. धोनी कभी भी हम लोगों को ऐसी बातें नहीं बताते हैं, धोनी सिर्फ फैसला ले लेते हैं'.
धोनी कभी भी ले सकते हैं कोई भी फैसला
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास अचानक ही लिया था. धोनी ने उस समय भी अपने संन्यास के बारे में करीबी लोगों के अलावा किसी को नहीं बताया था. अब एक बार फिर धोनी के संन्यास को ऐसे ही देखा जा रहा है. लेकिन सवाल ये भी उठाता है कि धोनी को अगर इसी साल आईपीएल से संन्यास लेना होता तो वो अपने अंतिम लीग मैच के बाद इसका ऐलान कर सकते थे लेकिन धोनी ने ऐसा नहीं किया. ऐसे में हो सकता है कि धोनी आईपीएल 2025 में भी मैदान पर फैंस को अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएं. धोनी ने आईपीएल 2024 में धोनी ने 14 मैचो में 161 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 13 छक्के भी लगाए.