नई दिल्ली : पुर्तगाल के स्टार फुटरबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो आजकल फुटबॉल के मैदान के नहीं यूट्यूब के किंग बने हुए हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो रिकॉर्ड के पीछे नहीं भागते, बल्कि रिकॉर्ड उनके पीछे भागते हैं. दिग्गज फुटबॉलर की यह बात सही साबित हुई. पिछले हफ्ते अपना चैनल शुरू करने वाले रोनाल्डो ने एक के बाद एक कईं रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार उपलब्धियां हासिल की है.
पुर्तगाली फुटबॉलर रोनाल्डो ने एक हफ्ता पूरा होने पर अब 1 सप्ताह में 50 मिलियन सब्सक्राइबर पार कर लिए हैं, यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वह सबसे तेज चैनल है. इससे पहले अभी तक किसी ने भी इस तरह का सबसे तेज रिकॉर्ड नहीं बनाया है. रोनाल्डो के चैनल को पिछले हफ्ते में 282,480,111 से ज्यादा बार देखा गया है और यह संख्या बढ़ती जा रही है.
इससे पहले, रोनाल्डो का चैनल भी सिर्फ डेढ़ घंटे में सबसे तेज एक मिलियन सब्सक्राइबर तक पहुंचा था. अपने चैनल के लॉन्च के बाद से ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है और 50 मिलियन सब्सक्राइबर के बाद उनकी उपलब्धि के साथ उत्साह और भी बढ़ गया है.
रोनाल्डो अपने रिटायरमेंट के करीब पहुंच रहे हैं वह दुनिया के सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाले एथलीट हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब तक जितने भी वीडियो शेयर किए हैं, उन पर उन्हें लाखों व्यूज मिल चुके हैं. टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके चैनल ने विज्ञापन के पैसे से ही 1.2 मिलियन डॉलर से 6 मिलियन डॉलर के बीच की कमाई की है.
सोशल मीडिया पर रोनाल्डो के फॉलोअर्स
रोनाल्डो के सोशल मीडिया पर इस समय कुल 964 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसमें से सबसे ज्यादा 637 मिलियन फॉलोअर्स उनके इंस्टाग्राम पर हैं. इसके अलावा एक्स पर 112.6 मिलियन फॉलोअर्स, फेसबुक पर 170 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए अविश्वसनीय आंकड़ा है. रोनाल्डो ने 21 अगस्त को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था आज 28 अगस्त तक उसने 50 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हासिल कर लिए हैं.