नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम पहले दो मैच जीतकर अजेय बढ़त बना चुकी है. अब टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर है. वहीं, बांग्लादेश पर लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है.
भारतीय टीम ने इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी बांग्लादेश को 2-0 से हराया था. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
Bangladesh Tour of India 2024
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 11, 2024
India 🆚 Bangladesh | 3rd T20i
12 October, 2024 | Hyderabad | 07:30 PM (BST)
PC: BCCI#BCB #Cricket #INDvBAN #T20 pic.twitter.com/ARGU5goPsj
दशहरा के दिन कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन
खास बात यह है कि आज दशहरा है. दशहरा को जीत का प्रतीक माना जाता है. रामायण के अनुसार दशहरा मनाने का मुख्य कारण भगवान राम की रावण पर जीत का स्मरण करना है. भगवान राम की पत्नी सीता, जो अयोध्या के राजा थे, का रावण ने अपहरण कर लिया था. भगवान राम ने युद्ध में रावण को हराया और सीता को बचाया. इस दिन राम ने रावण का वध किया था.
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2000 से अब तक दशहरा पर 6 वनडे मैच खेले हैं. इसमें दो मैच जीते हैं, दो मैच हारे हैं और 2 मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं.
दशहरा के दिन भारत द्वारा खेले गए वनडे मैच और उनके नतीजे :-
- 7 अक्टूबर 2000: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, नैरोबी, भारत 20 रन से जीता
- 26 अक्टूबर 2001: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, डरबन, त्रिकोणीय सीरीज, फाइनल, भारत छह विकेट से जीता
- 28 सितंबर, 2009: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सेंचुरियन, बारिश के कारण मैच समाप्त नहीं हुआ
- 17 अक्टूबर 2010: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोच्चि, बारिश के कारण मैच नहीं खेला गया
- 13 अक्टूबर 2013: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पुणे, भारत 72 रन से हारा
- 22 अक्टूबर 2015: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई, भारत 35 रन से जीता