ETV Bharat / sports

ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन, सीएम साय ने खिलाड़ियों को बांटे पुरस्कार, यूपी ने दिखाया दम - All India Police Weightlifting - ALL INDIA POLICE WEIGHTLIFTING

दुर्ग में ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन हुआ. इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. इस चैंपियनशिप में कुल 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सीएम साय ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे. इस प्रतियोगिता में यूपी पहले नंबर पर और राजस्थान दूसरे नंबर पर रहा. तीसरे नंबर पर बीएसएफ की टीम रही. तीसरे नंबर पर पंजाब का दल रहा AIPSCB Wrestling Cluster

All India Police Weightlifting Championship
ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 10:39 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 10:45 PM IST

दुर्ग: जिले में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैम्पियनशिप का शुक्रवार को समापन हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और खेल मंत्री टंक राम वर्मा सहित छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजी अशोक जुनेजा शामिल हुए. ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप की मेजबानी इस बार छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही थी. 23 से 27 सितम्बर तक छत्तीसगढ़ पुलिस ने ये जिम्मेदारी दुर्ग पुलिस को सौंपी थी. यहां देश भर की पुलिस टीम ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में यूपी ने टॉप किया. दूसरे नंबर पर राजस्थान की टीम रही. तीसरे नंबर पर पंजाब की टीम रही.

अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ी: इस चैम्पियनशिप में अरुणाचल से लेकर गुजरात और कश्मीर तक की टीम ने हिस्सा लिया. सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और रेलवे की टीमों ने भी हिस्सा लिया. भिलाई के प्रथम बटालियन में आयोजित इस प्रतियोगिता में सीएम विष्णु साय के अलावा डीजी अशोक जुनेजा ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ पुलिस ने मिलकर आयोजित किया है.

पुलिस वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ में पहली बार ऑल इंडिया पुलिस की ओर से ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप आयोजित किया गया है. ये प्रदेश के लिए गर्व की बात है. इसमें अलग-अलग राज्यों से टीम पहुंची. सभी ने बेहतर तरीके से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. -विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

1500 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा: इस स्पर्धा में देश भर के पुलिस टीम ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया. इस दौरान यूपी की टीम ने सबसे ज्यादा 39 मेडल जीते. सेकेंड रनर अप राजस्थान की टीम रही. वहीं बीएसएफ ने भी मेडल जीते हैं. इस स्पर्धा में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए गए. देश भर से 1500 खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया. इसमें 400 महिला खिलाड़ी शामिल हुईं थी. इस क्लस्टर में आयोजित पावर लिफ्टिंग कुल 10 इवेन्ट, वेटलिफ्टिंग कुल 8 इवेन्ट और योगा के विभिन्न 5 इवेन्ट के तहत मुकाबला हुआ.

फर्स्ट ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग कलस्टर चैंपियनशिप का उद्घाटन, गृहमंत्री विजय शर्मा हुए शामिल - All India Police Weightlifting
भिलाई में फर्स्ट ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग कलस्टर, हजारों खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - All India Police Weightlifting
24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू, 5 संभाग के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर - school sports competition

दुर्ग: जिले में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैम्पियनशिप का शुक्रवार को समापन हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और खेल मंत्री टंक राम वर्मा सहित छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजी अशोक जुनेजा शामिल हुए. ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप की मेजबानी इस बार छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही थी. 23 से 27 सितम्बर तक छत्तीसगढ़ पुलिस ने ये जिम्मेदारी दुर्ग पुलिस को सौंपी थी. यहां देश भर की पुलिस टीम ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में यूपी ने टॉप किया. दूसरे नंबर पर राजस्थान की टीम रही. तीसरे नंबर पर पंजाब की टीम रही.

अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ी: इस चैम्पियनशिप में अरुणाचल से लेकर गुजरात और कश्मीर तक की टीम ने हिस्सा लिया. सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और रेलवे की टीमों ने भी हिस्सा लिया. भिलाई के प्रथम बटालियन में आयोजित इस प्रतियोगिता में सीएम विष्णु साय के अलावा डीजी अशोक जुनेजा ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ पुलिस ने मिलकर आयोजित किया है.

पुलिस वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ में पहली बार ऑल इंडिया पुलिस की ओर से ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप आयोजित किया गया है. ये प्रदेश के लिए गर्व की बात है. इसमें अलग-अलग राज्यों से टीम पहुंची. सभी ने बेहतर तरीके से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. -विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

1500 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा: इस स्पर्धा में देश भर के पुलिस टीम ने अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया. इस दौरान यूपी की टीम ने सबसे ज्यादा 39 मेडल जीते. सेकेंड रनर अप राजस्थान की टीम रही. वहीं बीएसएफ ने भी मेडल जीते हैं. इस स्पर्धा में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए गए. देश भर से 1500 खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया. इसमें 400 महिला खिलाड़ी शामिल हुईं थी. इस क्लस्टर में आयोजित पावर लिफ्टिंग कुल 10 इवेन्ट, वेटलिफ्टिंग कुल 8 इवेन्ट और योगा के विभिन्न 5 इवेन्ट के तहत मुकाबला हुआ.

फर्स्ट ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग कलस्टर चैंपियनशिप का उद्घाटन, गृहमंत्री विजय शर्मा हुए शामिल - All India Police Weightlifting
भिलाई में फर्स्ट ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग कलस्टर, हजारों खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - All India Police Weightlifting
24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू, 5 संभाग के खिलाड़ी दिखाएंगे जौहर - school sports competition
Last Updated : Sep 27, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.