ETV Bharat / sports

भारतीय महिला हॉकी टीम में हुआ बड़ा बदलाव, सविता की जगह सलीमा बनीं टीम की कप्तान - Hockey

author img

By PTI

Published : May 2, 2024, 3:23 PM IST

salima tete and Savita Punia
सविता पुनिया और सलीमा टेट

Salima Tete replaces Savita Punia as Skipper: इंडियन वूमेंस हॉकी टीम में बदलाव का दौरा जारी हो गया है. टीम में कप्तान के तौर पर बड़ा बदलाव हुआ है. सविता की जगह पर सलीमा को नया कप्तान बनाया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

नई दिल्ली: भारतीय मिडफील्डर सलीमा टेटे को गुरुवार को अनुभवी गोलकीपर सविता पुनिया की जगह इस महीने के अंत में शुरू होने वाले एफआईएच प्रो लीग के बेल्जियम और इंग्लैंड चरण के लिए 24-मजबूत भारतीय महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया. इस दौरे के लिए नवनीत कौर को उपकप्तान बनाया गया है.

कप्तान बनने के बाद सलीमा ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मुझे टीम का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इस नई भूमिका का इंतजार कर रही हूं. हमारे पास एक मजबूत टीम है और इसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है. एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-2024 के आगामी बेल्जियम और इंग्लैंड चरणों में, हम अपना मजबूत प्रदर्शन करना चाहते हैं. हमने उन क्षेत्रों पर काम किया है जहां हमें सुधार करने की जरूरत है'.

सविता के असफल ओलंपिक क्वालीफाइंग अभियान और उसके बाद घरेलू मैदान पर प्रो लीग मैचों के उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनको कप्तानी से हटाया गया है. इस टीम में तीन बदलाव हुए हैं. इसके अलावा टीम वही है जिसने इस साल फरवरी में प्रो लीग के भुवनेश्वर और राउरकेला चरण में हिस्सा लिया था. डिफेंडर गुरजीत कौर, मिड-फील्डर सोनिका और निशा और स्ट्राइकर ब्यूटी डुंगडुंग को हटा दिया गया है. इस टीम से हटा दिया गया है. उनकी जगह महिमा चौधरी, मनीषा चौहान, प्रीति दुबे और दीपिका सोरेंग को लिया गया है.

बेल्जियम में मैच 22 मई को शुरू होंगे और 26 मई को समाप्त होंगे, जबकि इंग्लैंड चरण 1 जून को शुरू होगा और 9 जून को समाप्त होगा. भारत 22 मई को अर्जेंटीना के खिलाफ शुरू होने वाले पहले चरण के दौरान दो बार अर्जेंटीना और बेल्जियम के खिलाफ खेलेगा. लंदन चरण के दौरान टीम ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी से भिड़ेगी. भारत वर्तमान में एफआईएच प्रो लीग तालिका में इतने ही मैचों में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है.

भारतीय महिला हॉकी टीम

गोलकीपर: सविता, बिचू देवी खारीबाम.

डिफेंडर: निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी.

मिडफील्डर: सलीमा टेटे (सी), वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नवनीत कौर (वीसी), नेहा, ज्योति, बलजीत कौर, मनीषा चौहान, लालरेम्सियामी.

फॉरवर्ड: मुमताज खान, संगीता कुमारी, दीपिका, शर्मिला देवी, प्रीति दुबे, वंदना कटारिया, सुनेलिता टोप्पो, दीपिका सोरेंग.

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग के दूसरे दिन हरियाणा, मणिपुर, मध्य प्रदेश और झारखंड ने हासिल की जीत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.