नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर अनिश्चितता का माहौल अभी भी बना हुआ है, क्योंकि भारत सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान जाने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि बासीसीआई इस टुर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेलना चाहती है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं.
शोएब अख्तर का अजीबोगरीब दावा
टूर्नामेंट को लेकर चल रही चर्चा के बीच, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक अजीबोगरीब दावा किया है कि भारत पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने के लिए बेताब है. अख्तर ने दावा किया कि स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान की धरती पर खेलना चाहते हैं और उन्होंने यह भी कहा कि इससे भारत को अपने टीवी अधिकारों और प्रायोजन सौदों में बड़ी बढ़त मिलेगी.
“Virat Kohli and BCCI dying to play in Pakistan.”
— Abu Bakar Tarar (@abubakartarar_) December 4, 2024
Shoaib Akhtar ⤵️ pic.twitter.com/r7RamVY2fT
अख्तर ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर कहा, "पाकिस्तान से ज़्यादा भारत पाकिस्तान में खेलने के लिए बेताब है. विराट कोहली शायद पाकिस्तान में खेलने के लिए बेताब होंगे. मैंने भारत में काम किया है, अगर भारत खेलने के लिए पाकिस्तान आता है, तो उनके टीवी अधिकार और प्रायोजन आसमान छू जाएंगे, लेकिन उनकी सरकार नहीं चाहती कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाए."
कोहली ने पाकिस्तान का एकमात्र दौरा किया
बता दें कि कोहली ने 2006 में उस वक्त पाकिस्तान का एकमात्र दौरा किया था जब दोनों देशों के बीच अंडर 19 सीरीज़ खेली गई थी. उस समय पीयूष चावला ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी और मेन इन ब्लू ने वनडे सीरीज़ 4-0 से और टेस्ट सीरीज़ 2-0 से जीती थी.
उस सीरीज में विराट कोहली ने दो टेस्ट मैचों में 58 की औसत से 174 रन बनाकर सीरीज़ में तीसरा सबसे ज़्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी थे. वनडे में, स्टार बल्लेबाज़ ने तीन पारियों में 41.66 की औसत से 125 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. यह कोहली का आखिरी पाकिस्तान दौरा था क्योंकि दोनों देशों के बीच 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं हुआ था.