लंदन : 21 साल के कार्लोस अल्कारेज ने इतिहास रच दिया है. स्पेन के इस स्टार खिलाड़ी ने सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच को विंबलडन फाइनल में शिकस्त देकर दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया है. विंबलडन में पिछले साल फाइनल में भी नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज आमने-सामने थे. लगभग 5 घंटे तक चले इस रोमांचक मुकाबले में आखिरकार बाजी अल्करेज के हाथ लगी थी. इस बार भी अल्कारेज ने पिछले विंबलडन के फाइनल का नतीजा दोहराते हुए जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 से हराया.
This is the reign of @carlosalcaraz 👑#Wimbledon pic.twitter.com/hYpzOCi1YR
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2024
ये अल्कारेज के करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले कोर्लोस अल्कारेज ने 2022 में यूएस ओपन जीता था. पिछले साल उन्होंने विंबलडन जीता था और इस साल फ्रेंच ओपन का खिताब जीता. इसके साथ ही 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच के लिए साल 2024 में खिताब का सूखा जारी है.
😘🏆#Wimbledon pic.twitter.com/FhNWRMlcwa
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2024
मैच की शुरुआत से ही अल्कारेज जोकोविच पर हावी दिखे और इस दौरान जोकोविच अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे. यही स्थिति दूसरे सेट में भी जारी रही. हालांकि, जोकोविच ने तीसरे सेट में वापसी करने की कोशिश की, और 4-5 से पिछड़ने के बाद अगला गेम जीतकर साबित कर दिया कि वे आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं. उन्होंने तीसरे सेट का छठा गेम भी अपने नाम कर लिया, जिसके बाद तीसरा सेट टाई-ब्रेकर में चला गया.
To win here is special. To defend here is elite.
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2024
Carlos Alcaraz is the 2024 Gentlemen’s Singles Champion 🏆#Wimbledon pic.twitter.com/kJedyXf0vn
जोकोविच ने टाई-ब्रेकर में भी 3-3 से गेम को बराबर करके युवा अल्कारेज को बहुत आसान जीत हासिल नहीं करने दी. हालांकि, तीनों सेट में अल्कारेज की निरंतरता देखने लायक थी और उन्होंने टाई-ब्रेकर को 7-4 से जीतकर विंबलडन का दूसरा खिताब अपने नाम किया. इस मैच में अल्कारेज ने बैकहैंड का भी शानदार इस्तेमाल करते हुए पेस जेनरेट की और जोकोविच को लगातार बैकफुट पर रखा.
Carlos' crowning moment 🤩#Wimbledon pic.twitter.com/kgCMaokh4C
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2024
नोवाक जोकोविच ने 7 बार विंबलडन खिताब जीते हैं, वे 8वां खिताब जीतकर रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए. अगर वे ये खिताब जीत जाते तो विंबलडन के इतिहास में ऐसा करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी भी बन जाते.
21 years old. 2 Wimbledon titles. #Wimbledon pic.twitter.com/movgknOXt6
— Wimbledon (@Wimbledon) July 14, 2024